फ्लिप्कार्ट दे रहा है स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और भी कई चीजों पर भारी छूट

फ्लिप्कार्ट दे रहा है स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और भी कई चीजों पर भारी छूट
HIGHLIGHTS

फ्लिप्कार्ट की तीन दिन चलने वाले सेल में सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अलावा अन्य कई चीजों पर भारी छूट मिलेगी. इसमें सिटी बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को 10% का कैश बैक दिया जायेगा.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिप्कार्ट अपने यूजर्स के लिए बिग शॉपिंग डेज सेल लाया है, जिसमें कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप के अलावा और भी कई चीजों पर भारी छूट दे रही है. यह सेल बुधवार से शुरू हो कर शुक्रवार तक चलेगी. यह सेल सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर दी जा रही है. इसके साथ ही इसमें सिटी बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को 10% का कैश बैक दिया जायेगा.

इस सेल का सबसे खास ऑफ़र LeEco Le 1s Eco पर दी जा रही है जिसमें आप बिना रजिस्ट्रेशन किये इसे खरीद सकते है. इसके अलावा आपको LeEco के साथ Rs. 1,300 का ईयरफोन, एक बैक कवर और LeEco के Rs. 4,900 की मेम्बरशिप मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा स्मार्टफोन एक्सचेंज के में आपको LeEco पर Rs. 8,500 तक की छूट मिल सकती है.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Sony Xperia Z5 Premium Unboxing (Hindi) Video

इसके अलावा दूसरे स्मार्टफोंस जैसे कि लेनोवो वाईब K5 प्लस पर Rs. 500, ANT VR हेडसेट पर Rs. 300 और पुराने स्मार्टफोन पर Rs. 7000 तक कि छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी J5 और गैलेक्सी J7 (2016) पर Rs. 11,000 और Rs. 13,000 तक की छूट मिलेगी. जबकि मोटो X प्ले पर Rs. 2,500 का फ्लैट डिस्काउंट, मोटो 360 स्मार्टवॉच में Rs. 1000 का डिस्काउंट और इसके अलावा इस स्मार्टफोंस को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर Rs. 13,000 तक की छूट मिलेगी. लेनोवो K3 नोट और लेनोवो वाईब P1m में फ्लैट Rs. 1,500 और Rs. 1000 तक की छूट दी जाएगी. एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को Rs. 6,500 ऑफ और Rs. 5,500 में खरीद सकते है. बता दे कि सैमसंग गैलेक्सी On7 और माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक भी एक्सचेंज ऑफर में मिलेंगे.

फ्लिप्कार्ट पर पुराने लैपटॉप के बदले इंटेल पॉवर लैपटॉप्स लेने पर Rs. 10,000 की छूट मिलेगी. सैंड डिस्क के मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव्स अपर भी खास छूट दी जा रही है.

इसे भी देखें : वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरें आई सामने

इसे भी देखें : शाओमी Mi 5, रेड्मी नोट 3 आज होंगे ओपन सेल में उपलब्ध

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo