दुनिया में फिक्सड ब्रॉडबैंड की स्पीड के मामले में भारत का स्थान 67वां है, तथा मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत का स्थान 109वां है।
दुनिया में फिक्सड ब्रॉडबैंड की स्पीड के मामले में भारत का स्थान 67वां है, तथा मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत का स्थान 109वां है। इंटरनेट परीक्षण और विश्लेषण प्लेटफार्म ऊकला ने सोमवार को यह जानकारी दी है। कंपनी के नवीनतम वैश्विक सूचकांक से पता चलता है कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत का प्रदर्शन सुधरा है, जोकि 2017 के नवंबर में 18.82 एमबीपीएस था और 2018 के फरवरी में यह बढ़कर 20.72 एमबीपीएस हो गया। खासतौर से पिछली तिमाही में इसमें सबसे ज्यादा सुधार हुआ।
ऊकला ने एक बयान में कहा, "भारत ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया है, पिछले साल यह 76वें स्थान पर था, जो अब 67वें स्थान पर आ चुका है।"
बयान में कहा गया है, "मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग समान है और यह 109वें स्थान पर है। पिछले साल नवंबर में डाउनलोड स्पीड 8.80 एमबीपीएस थी, जो फरवरी में बढ़कर 9.01 एमबीपीएस हो गई।"
बयान के मुताबिक, फरवरी में किए गए स्पीडटेस्ट में नार्वे दुनिया में सबसे आगे रहा, जहां मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड 62.07 एमबीपीएस रही। बयान में कहा गया है, "फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां औसत डाउनलोड स्पीड 161.53 एमबीपीएस रही।"