गडकरी ने लॉन्च की भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

Updated on 19-Aug-2022
By
HIGHLIGHTS

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई में भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया।

अपने ट्विटर हैंडल पर गडकरी ने कहा, "सतत क्रांति की शुरूआत! आज मुंबई में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।"

मंत्री ने यह भी कहा कि इस पहल से स्थायी परिवहन क्षेत्र को गतिशील बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई में भारत की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया। अपने ट्विटर हैंडल पर गडकरी ने कहा, "सतत क्रांति की शुरूआत! आज मुंबई में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।"

यह भी पढ़े- Zomato जल्द ही दो शहरों के बीच फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू करेगा, जानें डिटेल

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1560179400292704256?ref_src=twsrc%5Etfw

मंत्री ने यह भी कहा कि इस पहल से स्थायी परिवहन क्षेत्र को गतिशील बढ़ावा मिलेगा। गडकरी ने कहा कि सरकार की ²ष्टि और नीतियां ईवी अपनाने की दिशा में सहायक हैं क्योंकि हरित समाधान के लिए उपभोक्ता मांग बढ़ रही है।

स्विच मोबिलिटी लिमिटेड (स्विच) द्वारा निर्मित, इलेक्ट्रिक डबल-डेकर में अधिक क्षमता है और यह सिंगल-डेकर बस की तुलना में लगभग दोगुने यात्रियों को ले जा सकता है।

इलेक्ट्रिक बस में फील गुड इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ समकालीन स्टाइल है।

यह भी पढ़े- केंद्र ने गलत सूचना फैलाने वाले 8 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By