खिड़की रहित इस एयरप्लेन का वजन महज़ 21 किलो है और यह 13 फीट लंबा है. इस एयरक्राफ्ट के साथ भविष्य की संभावनाओं को जोड़ा जा रहा है.
जहां हर तरफ आपको बड़े से बड़े जेट दिखाई दे रहे हों, वहीँ एक ऐसा छोटू सा प्लान सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ले इसमें कोई दोराय नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ बर्लिन में चल रहे एयर शो में, जहां छोटे से (मिनी प्लेन थोर) एयरबस मार्वल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, यह दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मिनी एयरक्राफ्ट है.
खिड़की रहित इस एयरप्लेन का वजन महज़ 21 किलो है और यह 13 फीट लंबा है. इस एयरक्राफ्ट के साथ भविष्य की संभावनाओं को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही बता दें कि इसे बनाने वाले Detlev Konigorski, ने International Aerospace Exhibition और बर्लिन में चल रहे Air Show ने उन्होंने कहा कि, यह एक टेस्ट के तौर पर देखा जा सकता है कि 3D प्रिंटिंग तकनीक के साथ क्या किया जा सकता है.