वेब ब्राउज़र मोज़िला फायरफॉक्स जल्द ही ऐसे फंक्शन से लैस होने वाला है जिससे अगर आपका निजी डाटा जैसे ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, एड्रेस आदि पायरेटेड होता है तो आपको इसका पता चल जाएगा।
Mozilla टीम धीरे-धीरे अपनी फ़ायरफ़ॉक्स मॉनिटर सेवा को मूल रूप से फ़ायरफ़ॉक्स में एकीकृत कर रही है। जिन ईमेल पतों पर डाटा उल्लंघनों को देखा गया है, ऐसे मामलों में यूज़र्स को सीधा ईमेल के ज़रिए जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा, अगर कोई साइट या ब्राउज़र डाटा उल्लंघन का निशाना बना है तो इसकी चेतावनी भी यूज़र्स को दी जा सकती है।
इस सर्विस को फ़ायरफ़ॉक्स 70 (करंट वर्जन 68 नंबर है) में एकीकृत किया जाएगा, और वास्तव में यह Have I Been Pwned database का हिस्सा है, जिसके साथ मोज़िला अब सहयोग कर रहा है। यह साइट उन लाखों-करोड़ों पासवर्डों को एकत्रित करती है, जिन्हें इंटरनेट यूज़र्स की जानकारी के बिना डेटा लीक के जरिए सार्वजनिक किया गया है।
मोज़िला फाउंडेशन का प्रोजेक्ट एक नया प्रोजेक्ट तो नहीं है लेकिन वेब ब्राउज़र के साथ इसका सहयोग जल्द ही सच्चाई में बदलेगा क्योंकि Firefox 70 को 2019 में ही रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है।