एप्पल म्यूजिक ने ट्विटर के माध्यम से शाहरूख खान के गानों व फिल्म को एप्पल म्यूजिक पर शामिल करने के जानकारी दी गई है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के फिल्म दिलवाले जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और इन दिनों उनकी फिल्म दिलवाले के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. फ़िलहाल खबर मिली है कि एप्पल ने अपनी म्यूजिक सर्विस एप्पल म्यूजिक को भारत में लोकप्रिय करने के लिए शाहरूख खान की मदद ली है. एप्पल म्यूजिक ने ट्विटर के माध्यम से शाहरूख खान के गानों व फिल्म को एप्पल म्यूजिक पर शामिल करने के जानकारी दी गई है.
दरअसल एप्पल म्यूजिक ने शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले के गानों को एक्सक्लूसिव आईट्यूंस स्टोर पर उपलब्ध कराया है. अब आईट्यूंस उपभोक्ता शाहरूख के नई फिल्म के लोकप्रिय गाने गेरूआ का आनंद ले सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, एप्पल म्यूजिक पर इसके अलावा शाहरूख खान के सभी टॉप गाने और एल्बम उपलब्ध होंगे. यदि आप एप्पल म्यूजिक के सब्सक्राइबर हैं तो अपने आईफोन या आईपैड के माध्यम से आईट्यूंस या एप्पल म्यूजिक पर जाकर बादशाह खान फीड को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि, एप्पल म्यूजिक पर बादशाह, यस बॉस, असोका वीर जारा के अलावा और भी बहुत सारी फिल्मों के लोकप्रिय गाने उपलब्ध हैं.