फेडरेल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI ने भी यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है. एजेंसी ने पुष्टि की है कि यह साइबर खतरा तेजी से बढ़ रहा है और यूजर्स इसके शिकार बन रहे हैं. हैकर्स इन फर्जी वेबसाइट्स के जरिए बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड्स जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा रहे हैं. FBI के मुताबिक, स्कैमर्स सर्च एल्गोरिदम्स का फायदा उठाकर साइबर हमले कर रहे हैं.
FBI के प्रवक्ता विक्की मिगोया ने Bleeping Computer को बताया कि स्कैमर्स यूजर्स को धोखा देने के लिए बेहद चालाक तरीके यूज कर रहे हैं. “ये स्कैमर्स असली URL की नकल करते हैं—बस एक अक्षर बदल देते हैं, जैसे ‘INC’ की जगह ‘CO’,” मिगोया ने कहा.
दिक्कत तब बढ़ती है जब सर्च इंजन के एल्गोरिदम्स पेड रिजल्ट्स को टॉप पर दिखाते हैं, जो अक्सर फर्जी होते हैं. “पहले जो यूजर्स ‘फ्री ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर’ सर्च करते थे, वो अब आसानी से शिकार बन रहे हैं, क्योंकि सर्च रिजल्ट्स में पेड स्कैम्स ऊपर आते हैं,” उन्होंने जोड़ा.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
यह खतरा सिर्फ इंडिविजुअल यूजर्स तक सीमित नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल इन्वेस्टिगेटर्स का मानना है कि ये फाइल कन्वर्टर ट्रिक फरवरी में Davenport, Iowa की एक मीडिया कंपनी पर हुए रैनसमवेयर हमले के पीछे हो सकती है. यानी ये छोटे-मोटे स्कैम बड़े संगठनों के लिए भी भारी नुकसान का सबब बन सकते हैं.
तो अगली बार फ्री कन्वर्टर की तलाश में सर्च इंजन पर न जाएं, वरना आपकी फाइल्स के साथ-साथ आपकी जेब भी हैकर्स के हवाले हो सकती है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता