Father’s Day के अवसर पर आज अमेज़न इंडिया पर कुछ खास डील्स मिल रही हैं जिनके तहत आप कई प्रोडक्ट्स को बढ़िया दाम में खरीद सकते हैं और अपने पिता को एक बढ़िया तोहफा दे सकते हैं। आज की डील्स में कई प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर्स उपलब्ध हैं अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं या नए स्पीकर्स या होम एंटरटेनमेंट के प्रोडक्ट्स खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं। अमेज़न पर कम्पनी ने #DeliverTheLove हैशटैग का भी उपयोग किया है।
आज की डील्स में आप मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर भी खास ऑफर्स पा सकते हैं और अपने पिता को नया मोबाइल फोन तोहफे बतौर दे सकते हैं। आज की डील्स में रेड्मी, सैमसंग, विवो और रियलमी आदि ब्रांड के कई फोंस पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। यहां देखें
स्मार्टफोंस ही नहीं बल्कि अगर आप अपने घर के लिए एक नया टीवी या साउंड बार खरीदना चाह रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है घर नया टीवी ले आने का। आप इस मौके पर एक नया स्मार्टटीवी खरीद सकते हैं या होम थिएटर के विकल्प पर भी नज़र डाल सकते हैं। यहां देखें
अगर आपके पिता म्यूज़िक के शौक़ीन हैं तो आप उन्हें इयरफोंस, स्पीकर्स आदि गिफ्ट कर सकते हैं, इसके अलावा अमेज़न पर फिटनेस बैंड्स पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यहां देखें
फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो कैमरा, ट्राईपोड आदि भी एक अच्छा विकल्प हैं। अगर आप अपने पिता के लिए एक डिजिटल कैमरा खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं। यहां देखें
अमेज़न इको कॉम्बो, लाइट्स, प्लग्स, कैमरा आदि पर भी अच्छी डील्स मिल रही हैं। यहां देखें
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।