FASTag हुआ अनिवार्य, कैसे खरीदें ऑनलाइन और पाएं Rs 100 का कैशबैक भी

Updated on 15-Feb-2021
HIGHLIGHTS

FASTag अब अनिवार्य हो गया है

एयरटेल यूज़र्स FASTag पर पा सकते हैं Rs 100 का कैशबैक

जानें ऑनलाइन फास्टैग खरीदने का सबसे आसान तरीका

FASTag को अब केंद्र सरकार ने सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया है. 15-16 फरवरी की आधी रात से फास्टैग से टोल वसूली को अनिवार्य कर दिया गया है. अहम बात यह है कि बिना FASTag वाली गाड़ियों या निष्क्रिय फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना टोल  देना होगा. अगर अपने अपनी गाड़ी  फास्टैग नहीं लगवाया  जल्द ही ये काम कर लेना चाहिए. अगर आप एयरटेल यूज़र हैं तो FASTag  पर Rs 100 की छूट भी पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही फास्टैग पा सकते हैं. 

Airtel यूज़र्स पा सकते हैं Rs 100 का कैशबैक

यदि आप एयरटेल यूज़र हैं और अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग की खरीद करना चाह रहे हैं तो आप Rs 100 का कैश बैक पा सकते हैं. एयरटेल के बहुत से ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी नहीं है. बता दें कि एयरटेल के बहुत से प्लान्स के साथ FASTag की खरीदारी पर Rs 100 का कैशबैक मिलता है. FASTag की डिलीवरी भी आपके एड्रेस पर होती है. Airtel अपने 598 रुपये, 399 रुपये, 249 रुपये 698 रुपये, 449 रुपये आदि के कई अनलिमिटेड प्लांस के साथ फास्टैग पर Rs 100 का कैशबैक दे रहा है. 

एयरटेल के इस कैशबैक को पाने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा और ऐप पर अपने नंबर से लॉग इन करने के बाद होम पेज Discover Airtel Thanks  बैनर पर क्लिक करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें Get Rs 100 Cashback on FASTag लिखा होगा. ठीक इसके निचे क्लेम नाउ का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक कर के आप फास्टैग खरीद पाएंगे और इसके साथ आपको Rs 100 का कैशबैक मिल जाएगा. यह कैशबाइक आपको एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट में मिलेगा. 

Paytm यूज़र्स ऐसे खरीदें FASTag

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App खोलें और FASTag सर्च करें या बाय FASTag आइकॉन पर टैप करें
  • इसके बाद आप Paytm FASTag फॉर कार/जीप/वैन क्लास 4 व्हीकल पर पहुंच जाएंगे
  • अब अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें
  • इसके बाद अपना डिलीवरी एड्रेस कन्फर्म कर के पेमेंट करें
  • इसके बाद टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

HDFC बैंक यूज़र ऐसे खरीद सकते हैं FASTag

  • FASTag खरीदने के लिए सबसे पहले HDFC Bank FASTag पोर्टल पर जाएं
  • लॉग इन विकल्प चुनें.
  • इसके बाद फर्स्ट-टाइम यूज़र पर क्लिक  बढ़ें
  • अब अपनी डिटेल्स भरें और पेमेंट करें
  • इसके बाद कार्ड आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :