भारत में सभी टोल प्लाज़ा पर आज रात से ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग आज रात से अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी के लिए इसे नहीं लगाया है तो या पुराना लगा FASTag काम नहीं कर रहा हा तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जुर्माने के तौर पर आपको अपने वहाँ की कैटेगरी के हिसाब से टोल की दोगुना रकम दें पड़ सकती है।
आप Paytm से बनवा सकते हैं FASTag
सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App खोलें और FASTag सर्च करें या बाय FASTag आइकॉन पर टैप करें
इसके बाद आप Paytm FASTag फॉर कार/जीप/वैन क्लास 4 व्हीकल पर पहुंच जाएंगे
अब अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें
इसके बाद अपना डिलीवरी एड्रेस कन्फर्म कर के पेमेंट करें
इसके बाद टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा
HDFC बैंक यूज़र ऐसे खरीद सकते हैं FASTag
FASTag खरीदने के लिए सबसे पहले HDFC Bank FASTag पोर्टल पर जाएं
लॉग इन विकल्प चुनें.
इसके बाद फर्स्ट-टाइम यूज़र पर क्लिक बढ़ें
अब अपनी डिटेल्स भरें और पेमेंट करें
इसके बाद कार्ड आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा
Airtel यूजर्स पा सकते हैं Rs 100 का कैशबैक
यदि आप एयरटेल यूज़र हैं और अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग की खरीद करना चाह रहे हैं तो आप Rs 100 का कैश बैक पा सकते हैं. एयरटेल के बहुत से ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी नहीं है. बता दें कि एयरटेल के बहुत से प्लान्स के साथ FASTag की खरीदारी पर Rs 100 का कैशबैक मिलता है. FASTag की डिलीवरी भी आपके एड्रेस पर होती है. Airtel अपने 598 रुपये, 399 रुपये, 249 रुपये 698 रुपये, 449 रुपये आदि के कई अनलिमिटेड प्लांस के साथ फास्टैग पर Rs 100 का कैशबैक दे रहा है.
एयरटेल के इस कैशबैक को पाने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा और ऐप पर अपने नंबर से लॉग इन करने के बाद होम पेज Discover Airtel Thanks बैनर पर क्लिक करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें Get Rs 100 Cashback on FASTag लिखा होगा. ठीक इसके निचे क्लेम नाउ का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक कर के आप फास्टैग खरीद पाएंगे और इसके साथ आपको Rs 100 का कैशबैक मिल जाएगा. यह कैशबाइक आपको एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट में मिलेगा.