UPI यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की गई है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप इस्तेमाल करने वालों को अलर्ट किया है. फ्रॉडस्टर्स ने असली पेमेंट ऐप्स की हूबहू नकल करने वाले फर्जी UPI ऐप्स बनाए हैं. इससे दुकानदारों और छोटे बिजनेस ओनर्स को निशाना बनाया जा रहा है. फर्जी UPI ऐप्स लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि पेमेंट हो गया है.
फ्रॉडस्टर्स अब फर्जी UPI ऐप्स का इस्तेमाल करके रिटेल स्टोर्स पर पेमेंट्स का नाटक कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि दुकानों में लगे साउंडबॉक्स भी पेमेंट कन्फर्मेशन का मैसेज प्ले कर देते हैं “पेमेंट रिसीव्ड.” लेकिन असल में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं होता.Deccan Chronicle के मुताबिक, ये फर्जी UPI ऐप्स Telegram और दूसरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैलाए जा रहे हैं, जिससे अनजान यूजर्स के लिए खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
साइबर क्रिमिनल्स ने पॉपुलर UPI ऐप्स की नकल करके ऐसे ऐप्स बनाए हैं, जिनका इंटरफेस और फीचर्स बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं. ये ऐप्स फर्जी पेमेंट कन्फर्मेशन जेनरेट करते हैं, जिससे लगता है कि ट्रांजैक्शन हो गया. कुछ ऐप्स तो पेमेंट प्रोसेसिंग की नकली स्क्रीन भी दिखाते हैं, ताकि दुकानदारों को भरोसा हो जाए. असल में, बैंक अकाउंट में एक पैसा भी नहीं आता, लेकिन ठग माल लेकर चंपत हो जाते हैं.
अगर आप अपने पैसे और बिजनेस को सेफ रखना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करें. सामान या सर्विस देने से पहले अपने बैंक अकाउंट या UPI ऐप में पेमेंट वेरिफाई करें. सिर्फ साउंडबॉक्स की आवाज पर यकीन न करें, पेमेंट डिटेल्स क्रॉस-चेक करें. UPI ऐप्स सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें.
कस्टमर कोई नया या अनजान पेमेंट ऐप यूज करे तो अलर्ट रहें. फ्रॉड होने पर फौरन Cyber Crime Helpline 1930 पर कॉल करें या पुलिस में शिकायत दर्ज करें. UPI के नए स्कैम से सभी को सावधान रहने की जरूर है वर्ना भारी नुकसान हो सकता है. इसको लेकर आपने कई रील्स भी देखें होंगे.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ