फेसबुक के इस फीचर के ज़रिए आप किसी भी विशिष्ट शब्द या शब्दों को वाले पोस्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
Facebook upcoming feature could be a big step: अपने न्यूज़ फीड एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए फेसबुक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसे ज़रिए यूज़र्स किसी शब्द पर आधारित पोस्ट्स को डिसेबल कर सकते हैं। यह नया कीवर्ड स्नूज़ फीचर मौजूद स्नूज़ फंक्शंस की तरह ही काम करेगा, जिसके ज़रिए आप पोस्ट्स को अपनी न्यूज़ फीड में दिखने से 30 दिन तक रोक सकते हैं, चाहे वो किसी भी व्यक्ति की हों, या पेज या ग्रुप की।
कीवर्ड स्नूज़ टूल के ज़रिए यूज़र्स किसी भी विशिष्ट शब्द या शब्दों को वाले पोस्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इस फीचर का मुख्य कारण किसी विशिष्ट शो, मूवी या इवेंट को नज़रंदाज़ करने के लिए है लेकिन आप इसके ज़रिए अन्य ऐसे पोस्ट्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं जिनके बारे में सुन-सुन कर परेशान हो चुके हैं।
अभी यह फीचर केवल टेस्टिंग फेज़ में है। कीवर्ड स्नूज़ को एक्टिवेट करने के लिए किसी यूज़र को किसी विशिष्ट पोस्ट के मेन्यु विकल्प पर क्लिक करना होगा और जिस शब्द के पोस्ट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसे चुनना होगा जिससे 30 दिनों के लिए उस शब्द से सम्बंधित पोस्ट आपको दिखाई नहीं देंगे।
अभी यह फीचर टेस्टिंग में है इसलिए कहा नहीं जा सकता है कि इसे आधिकारिक तौर पर कब जारी किया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही इस फीचर को आने वाले महीनों में जारी कर दिया जाएगा।