फेसबुक अपने न्यूज़ फीड एल्गोरिथ्म पर काम कर रहा है जो वेबसाइट को जल्दी लोड करने में हेल्प करेगा.
आने वाले कुछ महीनों में, फेसबुक अपनी न्यूज़ फीड को अपडेट करने वाला है जिससे जल्दी वेबलिंक्स पर क्लिक करते ही लिंक्स को खोला जा सकेगा. फेसबुक के एक एग्जीक्यूटिव ने कहा कि हमने लोगों से सुना है कि किसी वेबपेज को खोलने के लिए इतनी स्लो लोडिंग से वो परेशान हो जाते हैं.
बल्कि, हमने देखा है कि अगर लोगों को किसी साइट के खुलने के लिए ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ता है, तो वो परेशान हो कर उस पेज को बंद कर देते हैं. 40% से अधिक वेबसाइट पर विज़िट करने वाले लोग किसी साइट के तीन सेकंड से ज़्यादा लेट खुलने पर उस पेज को बंद कर देते हैं. फेसबुक प्रयास कर रहा है कि मोबाइल ऐप्प द्वारा न्यूज़ फीड में कोई भी वेबलिंक खोलने पर यूज़र्स को स्लो लोड होने की समस्या का सामना न करना पड़े.
सोशल मीडिया के जिआंट ने यह भी कहा, “किसी व्यक्ति के नेटवर्क कनेक्शन और उस वेबपेज की जनरल स्पीड भी देखी जाएगी. ” फेसबुक का कहना है कि पहले भी ऐसे कदम उठाए गए थे जिससे लोगों को जल्दी उनसे रिलेवेंट स्टोरीज़ मिल सकें.
एक ब्लॉग के अनुसार, “उदाहरण के लिए, अगर आपका इन्टरनेट स्लो है तो आपके पास वीडिओज़ लोड नहीं हो पाएंगें, न्यूज़ फीड आपको कुछ वीडिओज़ दिखाएगा और वीडिओज़ से ज़्यादा आपको स्टेटस अपडेट्स और लिंक्स शो होंगे.