इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम 'लोकल मार्केट' होगा. यूज़र इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर कर पाएंगे.
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स के लिए क्रय व विक्रय के एक प्लेटफॉर्म पेश कर सकता है. माना जा रहा है कि इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम 'लोकल मार्केट' होगा. यूज़र इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर कर पाएंगे.
यह जानकारी टेक क्रंच ने दी है, मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र ने यह खबर दी कि उनके आईफोन के फेसुबक ऐप में मैसेंजर बटन की जगह पर बेहद कम समय के लिए एक नया फीचर दिखाई दिया. नए फीचर में खरीद व बिक्री दोनों का विकल्प होगा. बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की तस्वीर व कीमत भी दी जाएगी.
फ़िलहाल फेसबुक 'लोकल मार्केट' के नाम से क्रय व विक्रय के एक प्लेटफॉर्म का परीक्षण कर रहा है. यह फीचर हालांकि अभी परीक्षण के अधीन है, जिसका मकसद खरीदारों व विक्रेता पर ध्यान केंद्रित करना है. इसकी मदद से उपयोगकर्ता कई तरह के उत्पादों को बिक्री के लिए उस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं.
अगर यह फीचर जल्द ही फेसबुक यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा. तो इससे फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा और वह फेसबुक इस्तेमाल करते हुए शोपिंग का मज़ा भी ले पाएंगे. फ़िलहाल फेसबुक यूजर्स को शोपिंग करने के लिए दूसरे शोपिंग प्लेटफॉर्म्स पर जाना पड़ता है.