एक्सप्रेस वाई-फाई के अंतर्गत, फेसबुक लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से साझेदारी करेगा और इसके बाद वह सस्ता, हाई स्पीड और शानदार इंटरनेट यहाँ देने का प्रयास करेगा.
फेसबुक ने भारत के ग्रामीण इलाकों में अपने एक्सप्रेस वाई-फाई को टेस्ट करना शुरू कर दिया है. एक्सप्रेस वाई-फाई के अंतर्गत, फेसबुक लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से साझेदारी करेगा और इसके बाद वह सस्ता, हाई स्पीड और शानदार इंटरनेट यहाँ देने का प्रयास करेगा. इसके अलावा आपको बता दें कि फेसबुक दुनिया भर के अन्य भागों में भी इस वाई-फाई को टेस्ट करने की योजना बना रहा है. हालाँकि कंपनी ने अभी उस सेवा प्रदाता का नाम नहीं बताया है जिसके साथ ये साझेदारी की जायेगी.
फेसबुक ने अपने इंटरनेट.ऑर्ग पेज पर लिखा है कि, “एक्सप्रेस वाई-फाई के साथ हम इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों, कैरिअर्स, और लोकल बिज़नेस करने वालों के साथ साझेदारी करके इस सेवा को दुनिया भर में ले जाने की योजना बना रहे हैं. ये सेवा अभी भारत में शुरू की जा चुकी है और इसे दुनिया भर में जल्द ही ले जाया जाएगा.”
इसके आगे फेसबुक ने कहा कि, “जब लोग तेज़, अफोर्डेबल, और बढ़िया नेट खरीदना शुरू कर देंगे, तो वह दुनिया भर की खबरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, मनोरंजन और वाद-विवाद के अन्य साधन जैसे फेसबुक आदि को ज्यादा मात्रा में एक्सप्लोर करने का प्रयास करेंगे.”