सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्वयंसेवी संगठनों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल फेसबुक ने स्वयंसेवी संगठनों के लिए एक नए बटन को लॉन्च किया है, इस बटन को 'डोनेट नाउ' का नाम दिया गया है.
जब फेसबुक पर यूजर किसी स्वयंसेवी संगठन के पेज पर 'डोनेट नाउ' बटन को प्रेस करेंगे, तो यूजर को पहले ये सूचित किया जाएगा की इस स्वयंसेवी संगठन का फेसबुक से कोई सम्बन्ध नहीं है और उसके बाद यूजर स्वयंसेवी संगठन की साइट पर रिडायरेक्ट हो जाएगा और वहां पर डोनेशन को पूरा कर पाएगा. अब फेसबुक के ब्रेकिंग न्यूज़ ऐप से न्यूज़ सीधे आपके फोंस पर फेसबुक ने इस फीचर की शुरुआत उन स्वयंसेवी संगठनों की मदद के लिए की है जो की लोगों में ज्यादा प्रचलित नहीं हैं. क्या आप जानते हैं की फेसबुक पर अपना नंबर डालने से हो सकता है आपकी सुरक्षा को खतरा.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फेसबुक ने ऐसे किसी फीचर को लॉन्च किया हो. फेसबुक ने इसे पहले भी साल 2013 में ऐसे ही एक बटन को लॉन्च किया था. उस समय उस बटन का नाम 'डोनेट' रखा गया था, लेकिन वो बटन केवल कुछ ही स्वयंसेवी संगठनों के लिए शुरु किया गया था- जैसे अमेरिकन कैंसर सोसाइटी और दा रेड क्रॉस. इन स्वयंसेवी संगठनों के लिए उस बटन को फेसबुक पेजेज पर डाला गया था, और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दान दिया गया था. फेसबुक का नया फीचर घटाएगा आपके और सिलेब्स के बीच की दूरी
फेसबुक द्वारा इस बटन की शुरुआत से उन सभी छोटे और नये स्वयंसेवी संगठनों को काफी मदद मिलेगी जो की अभी तक धन की कमी के कारण परेशान लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे.