फेसबुक ने अपना नया टूल फेसबुक एट वर्क पेश किया है. फ़िलहाल इसका बीटा वर्जन ही उतारा गया है. ‘फेसबुक एट वर्क’ नामक टूल जनवरी से ही परीक्षण में है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इनदिनों अपने एक नए टूल ‘फेसबुक एट वर्क’ पर काम कर रहा है. फिलहाल फेसबुक ने इस टूल का बीटा वर्जन ही लॉन्च किया है. आपको बता दें कि, ‘फेसबुक एट वर्क’ नामक टूल जनवरी से ही परीक्षण में है, हालांकि पायलट कार्यक्रम खत्म हो चुका है और कंपनी द्वारा इस साल के अंत तक इंटरऑफिस नेटवर्क के मुफ्त संस्करण को लांच करने की संभावना है.
फेसबुक कई सालों से अपने ‘फेसबुक एट वर्क’ टूल पर काम कर रही है. परीक्षण के तहत 100 से अधिक कंपनियां ‘फेसबुक एट वर्क’ का इस्तेमाल कर रही है. फेसबुक बीटा ग्रुप में शामिल हूटसुईट के सीईओ रेयान हॉलमेस के मुताबिक यह सुविधा लेने वाली ग्राहक कंपनियों इसे यूज में लेने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के लिए फेसबुक द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि, फेसबुक के लिहाज से ऑफिस में एंप्लॉयीज को फेसबुक चलाने की सुविधा देने वाला यह टूल नया नहीं हैं. फेसबुक खुद अपने ऑफिस में अपने एंप्लॉयीज को यह सुविधा कई सालों पहले से देती आ रही है.