फेसबुक मैसेंजर एप क्रैश? नया अपडेट अपनाएं

Updated on 19-Jun-2018
By
HIGHLIGHTS

यूजर अब एप स्टोर के अपडेट टैब में 'मोर' को टेप करके वर्जन की पहचान कर सकते हैं।

फेसबुक के मैसेंजर एप में ताजा अपडेट से आईओएस यूजर में एप की लगातार हो रही गड़बड़ी दूर की जा सकती है। अमेरिकी मीडिया 'द वर्ज' की रपट में शुक्रवार को कहा गया है कि वर्जन 170.0 में बग था और कंपनी ने पहले ही एप्पल में 170.1 सुधार पेश किया है। 

यूजर अब एप स्टोर के अपडेट टैब में 'मोर' को टेप करके वर्जन की पहचान कर सकते हैं। 

  Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

'द वर्ज' के अनुसार, कई लोगों ने देखा कि पहले के संस्करण (170.0) को अपडेट करने पर एप लगातार खराब हो रहे थे। यूजर ने पाया कि मैसेंजर शुरु में अच्छी तरह खुलता है, लेकिन जब वे दूसरे एप पर जाते हैं और वापस मैसेंजर पर आते हैं तो वह काला हो जाता है और आईफोन के होम स्क्रीन को क्रैश कर देता है।

फेसबुक के प्रवक्ता के अनुसार, फेसबुक समस्या से अवगत है और नए अपडेट पर काम कर रहा है। 'सीनेट' की रिपोर्ट ने अब इस बात की पुष्टि की है कि नये अपडेट से समस्या का समधार हो जाना चाहिए।

  Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By