जल्द US, UK, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में होगा रोल आउट
Facebook ने अपने कम्यूनिटी हेल्प फीचर को एकस्पेंड करने की घोषणा की है जिसके तहत COVID-19 के कारण प्रभावी लोगों को मदद मिल सके और लोग आपदा से निपटने और लोगों की सहायता के लिए गैर-लाभकारी संगठनों को दान दे सकें।
लोग फेसबुक पर COVID-19 Information Center पर दिए गए कम्यूनिटी हेल्प को एक्सैस कर सकते हैं। Facebook ने एक बयान में कहा, कि कम्यूनिटी हेल्प ऐसी जगह है जहां लोग अपने पड़ोसियों की मदद कर सकते हैं या मदद मांग सकते हैं, जैसे ग्रोसरीज़ डिलीवर करने के लिए वॉलंटियर करना, लोकल फूड पैंटरी या फंडरेज़ करना आदि।
सोश्ल नेटवर्किंग जायंट आगामी दिनों में US, UK, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में सेवा रोल आउट कर सकता है। कंपनी ने कहा, कि हम आने वाले हफ्तों में और अधिक देशों में यह सर्विस उपलब्ध करने वाले हैं। Facebook ने पहली बार वैश्विक स्तर पर कम्यूनिटी हेल्प शुरू की है और इसे महामारी से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबरों और नए कोरोनॉयरस (COVID-19) से संबंधित गलत सूचनाओं में भारी उछाल के साथ, सरकार ने इनके एक सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के प्रसार को नियंत्रित करना जरुरी है, इसी कारण किसी भी तरह की गलत जानकारी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अंकुश लगाया जाना जरुरी है। सरकार ने फेसबुक, Google के स्वामित्व वाली YouTube, ट्विटर, TikTok, और ShareChat सहित अन्य कई सोशल मीडिया कंपनियों को अपने प्लेटफार्मों पर इस तरह की गलत जानकारी को रोकने के लिए कहा है।