फेसबुक के स्पोकपर्सन ने यह जानकारी दी है और कहा गया है कि यह प्रोडक्ट अभी अपनी शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है।
फेसबुक सोशल नेटवर्क पर नए विडियो प्रोडक्ट के साथ टीनएजर्स को आकर्षित करने के लिए नई पहल कर रहा है। TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक नया हब तैयार कर रहा है और इसकी टेस्टिंग कर रहा है जो meme कॉन्टेंट के लिए खासतौर से तैयार किया जा रहा है और इसे LOL नाम दिया गया है।
फेसबुक के स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि कम्पनी इस नए आईडिया पर काम कर रही है। स्पोकपर्सन ने कहा कि “हम एक छोटे स्तर पर टेस्ट कर रहे हैं और यह आईडिया अभी शुरुआती स्टेज पर ही है।”
फेसबुक अधिकृत इन्स्टाग्राम टीनएजर्स के बीच में लोकप्रिय फोटो शेयरिंग एप्प है। लेकिन इन यंग यूज़र्स को लगातार यहां बनाए रखना भी मुश्किल है क्योंकि यूज़र्स स्नैपचैट की ओर भी आकर्षित होते हैं। फेसबुक ने स्नैपचैट के फीचर्स को अपने स्टोरी फीचर के लॉन्च के साथ ही कॉपी किया था, जिसके तहत यूज़र्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और विडियो 24 घंटों में ख़त्म हो जाती हैं। पिछले साल कम्पनी ने अपना Lasso नामक एप्प भी लॉन्च किया था जो कि शोर्ट-फॉर्म विडियो बनाने के लिए था लेकिन इस एप्प को अधिक लोकप्रियता प्राप्त नहीं हुई।
TechCrunch के मुताबिक LOL के कुछ डिज़ाइन्स की बात करें तो हब को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें “फॉर यू”, एनिमल्स”, “फैल्स”, और “प्रैंक्स” शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार करीब 100 विद्यार्थी इस प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर रहे हैं। यह नहीं कहा जा सकता है कि LOL एक अलग एप्प के रूप में सामने आएगा या मेन फेसबुक एप्प में ही शामिल किया जाएगा।