फेसबुक कर रहा है नए ‘ग्रीटिंग्स’ फीचर का परीक्षण

फेसबुक कर रहा है नए ‘ग्रीटिंग्स’ फीचर का परीक्षण
HIGHLIGHTS

अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप 'हैलो' बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे. वहीं, डेस्कटॉप पर केवल 'हैलो' बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे.

फेसबुक उपयोगकर्ता जल्द ही अपने फेसबुक मित्रों को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे. इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे. 'द नेशन' की रपट के अनुसार, इन विकल्पों का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया गया है.

अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप 'हैलो' बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे. वहीं, डेस्कटॉप पर केवल 'हैलो' बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे. 

यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान 'रिएक्शन्स' नजर आते हैं.

फेसबुक ने 'हैलो' बटन को जून में लॉन्च किया था और यह लोगों की प्रोफाइल के शीर्ष पर नजर आता है. अगर आपने गलती से किसी नए विकल्प को दबा दिया तो उसे अनडू कर आप वापस ले सकते हैं. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo