आधी रात Facebook-Instagram समेत WhatsApp भी डाउन, Meta के सर्वर में आई बड़ी दिक्कत, शिकायतों की झड़ी

आधी रात Facebook-Instagram समेत WhatsApp भी डाउन, Meta के सर्वर में आई बड़ी दिक्कत, शिकायतों की झड़ी

Facebook, Instagram और WhatsApp सब डाउन हो गए हैं. लोगों को इन प्लेटफॉर्म को एक्सेस में करने में दिक्कत आ रही है. इसकी शिकायत लोग सोशल मीडिया पर भी कर रहे हैं. Facebook-Instagram पर फीड लोड नहीं हो रहा है. किसी भी प्रोफाइल या पेज को ओपन करने पर एरर का मैसेज यूजर्स को दिख रहा है.

यानी एक बार फिर से Meta के सभी प्लेटफॉर्म आउटेज का शिकार हुए हैं. यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. X पर अभी WhatsApp Down ट्रेंड भी चल रहा है. कई लोगों ने कहा कि उन्हें लगा केवल उनके साथ दिक्कत आ रही है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पता चला कि ये प्लेटफॉर्म आउटेज का शिकार हुए हैं.

Outage को रिपोर्ट करने वाली साइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह वॉट्सऐप आउटेज रात 11:25 बजे से शुरू हुआ. हालांकि, शुरुआत में इसको लेकर कम रिपोर्ट थी. लेकिन, 11:45 होते-होते ज्यादातर यूजर्स के लिए ये काफी बढ़ गया. शिकायत करने वालों की झड़ी लग गई. हालांकि, कई यूजर्स ने कह रहे हैं कि रात 11 बजे के बाद से ही उनके मोबाइल में वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

दुनियाभर के यूजर्स को आ रही दिक्कत

यूजर्स की शिकायतों को देखकर लग रहा है कि यह आउटेज ग्लोबली हुआ है. यानी दुनियाभर के यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि Meta के सर्वर में किसी गड़बड़ी की वजह से फेसबुक-इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कंपनी का इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

WhatsApp यूजर्स की बात करें तो उन्हें मैसेज भेजने या रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा वॉयस या वीडियो कॉल भी वॉट्सऐप से करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कई यूजर्स के लिए यह सही से काम भी कर रहा है. लेकिन, ज्यादातर लोग इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.

WhatsApp के साथ Facebook-Instagram डाउन होने की वजह से यूजर्स को ज्यादा दिक्कत आ रही है. लोग इस पर मीम भी बना रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब मेटा की सर्विस डाउन हुई है. इससे पहले भी कई बार मेटा की सर्विस डाउन हो चुकी है. इस वजह से लोग WhatsApp के अल्टरनेटिव पर भी बात कर चुके हैं क्योंकि सर्विस डाउन होने के बाद कई काम अटक जाते हैं. अब देखना होगा मेटा की सर्विस वापस कब तक रिस्टोर होती है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo