Facebook-Instagram ने फिर दिया धोखा.. कमेंट करने में आ रही दिक्कत, दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित

Facebook-Instagram ने फिर दिया धोखा.. कमेंट करने में आ रही दिक्कत, दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित

Facebook Outage: Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram में भारी आउटेज देखा जा रहा है. मंगलवार शाम से ही कई यूजर्स को इसे एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. दुनियाभर के यूजर्स को Facebook और Instagram एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है.

ऐप-वेबसाइट दोनों जगहों पर दिक्कत

यूजर्स ने शिकायत की है कि ऐप्स और वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रहे और वो कंटेंट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. Downdetector पर सैकड़ों शिकायतें आई हैं. आपको बता दें कि Downdetector आउटेज को ट्रैक करता है. यह प्लेटफॉर्म कई सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट्स इकट्ठा करता है, जिसमें यूजर सबमिटेड एरर्स भी शामिल हैं.

सबसे ज्यादा दिक्कत Instagram के कमेंट सेक्शन में देखी जा रही है. कमेंट्स लोड नहीं हो रहे और यूजर्स पोस्ट नहीं कर पा रहे. आउटेज की रिपोर्ट्स में आज यूनाइटेड किंगडम में दोपहर 1 बजे (भारत में शाम 6:30 बजे IST) से तेजी आई. उसी वक्त Facebook यूजर्स ने भी प्लेटफॉर्म पर समस्याएं बतानी शुरू कीं.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

कमेंट को लेकर खास दिक्कत

Instagram यूजर्स का कहना है कि दिक्कत खास तौर पर कमेंट सेक्शन में है. एक यूजर ने बताया, “मुझे कमेंट्स दिखते हैं, लेकिन क्लिक करने पर लिखा आता है ‘नो कमेंट्स, स्टार्ट द कन्वर्सेशन’. जब मैं कमेंट डालता हूं, वो गायब हो जाता है.”

फिलहाल Meta ने इस आउटेज पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. आज 25 मार्च 2025, रात 10:16 बजे IST तक ये समस्या बरकरार है, और यूजर्स बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि टेक्निकल गड़बड़ ने Meta के सर्वर्स को ठप कर दिया है, लेकिन सटीक वजह अभी साफ नहीं.

तो, अगर आप भी कमेंट्स न दिखने या पोस्ट न होने से परेशान हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. ये ग्लोबल मसला है, और Meta की टीम शायद अभी इसे ठीक करने में जुटी है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo