digit zero1 awards

फेसबुक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में देगा सस्ती इंटरनेट सेवा

फेसबुक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में देगा सस्ती इंटरनेट सेवा
HIGHLIGHTS

एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए कंपनी ने BSNL के साथ मिलकर एक पायलट रोल भी पूरा किया है. इसके तहत 125 रूरल पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट्स पर टेस्टिंग की गई है.

ऐसा लग रहा है कि फेसबुक अभी भी भारत में सस्ती इन्टरनेट सेवा देने के अपने इच्छा पर काम कर रहा है. इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक इसके लिए इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) से बात कर रहा है, ताकि वह भारत के ग्रामीण इलाकों में एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोग्राम को शुरू कर सके. एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोग्राम के तहत कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में सस्ती इन्टरनेट सेवा पेश करेगा. इस रिपोर्ट में साथ ही बताया गया है कि, इस प्रोग्राम के तहत 125 रूरल वाई-फाई हॉटस्पॉट्स पर टेस्टिंग भी की गई है. इसके लिए कंपनी ने भारत संचार निगम Ltd (BSNL) के साथ हाथ मिलाया है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

एक फेसबुक प्रवक्ता ने कहा है कि, “फ़िलहाल हम भारत में एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोग्राम को टेस्ट कर रहे हैं, जिसके तहत यूजर्स को फ़ास्ट, रिलाएबल और सस्ता डाटा पैकेज मिलेगा.”

हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि इस सर्विस को कौन-से इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स यूजर्स तक प्रोवाइड करेंगे.

आपको बता दें कि, फेसबुक इससे पहले भी एक बार भारत में फ्री इन्टरनेट सेवा लाने का प्रयास कर चुका है, जिसे शुरूआती समय में इन्टरनेट.ओआरजी का नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम फ्री बेसिक्स रखा गया. इस सेवा को साल 2015 की शुरुआत में पेश किया गया था, इसके लिए फेसबुक ने रिलायंस से पार्टनरशिप की थी. हालाँकि इस सेवा को नेट न्यूट्रलिटी के खिलाफ माना गया था.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश

इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo