PepsiCo ने 3412 फेसबुक लिंक्स, 20244 फेसबुक पोस्ट्स, 242 यूट्यूब विडियो, 6 इन्स्टाग्राम लिंक्स और 562 त्वीट्स को रिमूव करने के लिए याचिका दायर की है और हाई कोर्ट ने याचिका को स्वीकृति दे दी है।
कई समय से इन्टरनेट पर ऐसे अफवाहें आ रही थीं कि भारत में बिक रहे कुरकुरे में प्लास्टिक की मिलावट है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई ऐसे पोस्ट्स, विडियो और लिंक्स आने लगे थे जिनमें बताया गया था कि कुरकुरे को प्लास्टिक से बनाया जा रहा है। इसकी जवाबदेही में PepsiCo ने दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई है, कि इन अफवाहों के खिलाफ कार्यवाही कि जाए।
LiveMint की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे सैकड़ों पोस्ट्स और विडियो मौजूद हैं जिनमें बताया गया है कि कुरकुरे में प्लास्टिक मौजूद है और हाई कोर्ट ने सभी सोशल नेटवर्क्स को आदेश दिए हैं कि ऐसे सभी पोस्ट्स को ब्लॉक किया जाए। MediaNama की रिपोर्ट के अनुसार, PepsiCo ने 3412 फेसबुक लिंक्स, 20244 फेसबुक पोस्ट्स, 242 यूट्यूब विडियो, 6 इन्स्टाग्राम लिंक्स और 562 त्वीट्स को रिमूव करने के लिए याचिका दायर की है और हाई कोर्ट ने याचिका को स्वीकृति दे दी है।
PepsiCo ने एक बयान में कहा, “कुरकुरे 100% सुरक्षित शाकाहारी स्नैक है जिसमें रोज़मर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री जैसे चावल, डाल, मक्का, चना और मसलों से बनाया जाता है।”