हाल ही में फेसबुक ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे जल्द ही आने वाले तीन साल में भारत के लगभग 50 लाख लोग फेसबुक के बारे में न केवल जानेंगे बल्कि उसका इस्तेमाल भी करेंगे। फेसबुक 'डिजिटल स्किल' प्रोग्राम के तहत लोगों को शिक्षित करेगा।
जल्द ही भारत के लगभग 50 लाख लोग फेसबुक का पाठ पढ़ सकते हैं। दरसल भारत में छोटे स्तर के बिज़नेस को बढ़ावा देने और उनकी मदद करने के लिए Facebook देश के लाखों लोगों को तीन साल के अंदर डिजिटल स्किल के साथ ट्रेनिंग देने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव के ज़रिए यह बात सामने आयी है। कहा जा रहा है कि 2021 तक ऐसा हो सकता है। आपको बता दें कि पहले से ही चल रहे 10 प्रोग्राम्स के तहत फेसबुक अपने 50 पार्टनर्स की मदद से 150 शहरों और 48,000 गाँवों के लगभग एक करोड़ लोगों को ट्रेन कर चुका है। दो दिन चलने वाले Facebook Community Boost प्रोग्राम के उदघाटन पर कंपनी ने बताया कि छोटे बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स उपलब्ध कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है जिससे उनकी मदद की जा सके।
देश के सभी 29 राज्यों में यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओड़िसा, कर्नाटक, अरूणाचल प्रदेश और असम शामिल हैं। भारत, दक्षिण और सेंट्रल एशिया में Facebook के पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास ने कहा, ''हम बहुत ही ज़्यादा उत्सुक हैं कि हमारे BoostYourBusiness, SheMeansBusiness जैसे प्रोग्राम्स जो स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट, सिविल सोसाइटी और प्राइवेट संस्थानों की पार्टनरशिप पर चल रहे हैं, छोटे कारोबारियों की वैश्विक अर्थव्यवस्था तक पहुंच सुनिश्चित कराने पर फोकस कर रही है।''
पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर का कहना है कि भारत में हर कोई फेसबुक से जुड़े और उसकी डिजिटल स्किल बढ़े जिससे उन्हें उनके बिज़नेस में बढ़ोतरी मिले। आपको बता दें कि फेसबुक ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को 14 स्थानीय भाषाओं में तैयार किया है। आपको बता दें कि फेसबुक की इस ट्रेनिंग में लोगों को फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म 'इंस्टाग्राम' के बारे में भी बताया और सिखाया जाएगा।