फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि कंपनी अपनी न्यूज़ फीड में जल्द ही जिफ्स सपोर्ट को लाएगा. यह जिफ्स दोनों ही सोशल नेटवर्किंग साइट के मोबाइल और वेब वर्ज़ंस पर दिखाई देंगे.
फेसबुक ने कहा कि यह यूजर्स के द्वारा काफी समय से डिमांड किया जा रहा था. कंपनी इस पर काम कर रही है और जल्द ही यूजर्स अपनी न्यूज़ फीड में एनिमेटेड इमेजेज दिखाई देने लगेंगी. यूजर इन जिफ्स को अपलोड नहीं कर पाएंगे पर वह इसके कॉपी पेस्ट जरुर कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह फीचर बिज़नस पेजेज पर काम नहीं करेगा. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि, “हम न्यूज़ फीड में एनिमेटेड इमेजेज पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही आप और अधिक फन शेयर कर पाएंगे, अपने दोस्तों तक एनिमेटेड इमेजेज भेज सकेंगे.”
फेसबुक ने इस जिफ़ को स्टेटस अपडेट से हटा दिया है, और उस समय कंपनी ने कहा था कि इसे न्यूज़ फीड में लाया जाएगा. इसके साथ साथ फेसबुक ने कुछ समय पहले कहा था कि इमेजेज को बढ़िया बनाने के लिए जिफ्स को न्यूज़ फीड में लाया जाएगा. इसके साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट अपने न्यूज़ फीड में विडियो भी लाई थी जिसे 2013 में लाया गया था. हालाँकि सोशल नेटवर्किंग पर इस समय जिफ्स काफी प्रसिद्द हैं. पिछले साल ट्विटर ने भी जिफ्स सपोर्ट को अपनी न्यूज़ फीड में लाया था. बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से फेसबुक अपनी साइट को “कूल” बनाने की सोच रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से, 13 से 17 साल के किशोरों में 88 pc की कमी 2014 में देखी गई, यह 2013 से लगभग 94 फीसदी और 2012 से लगभग 95 फीसदी गिरावट थी, इसके चलते इस कदम को उठाया जा रहा है, इस संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए, कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि लगभग 45 pc किशोर ही अब फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, 2013 में यह संख्या 72 pc थी.
सोर्स: टेकक्रंच