फेसबुक ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू किया सेफ्टी चेक फीचर
फेसबुक ने बाढ़ की आपदा को देखते हुए चेन्नई में सेफ्टी चेक फीचर शुरू किया है. सेफ्टी चेक फीचर के जरिए चेन्नई के बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों की सेफ्टी का पता लगाया जा सकता है.
ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए सेफ्टी चेक फीचर एक्टिवेट किया है. फेसबुक पर ये फीचर गुरुवार की सुबह शुरू किया गया है.
आपको जानकारी दे दें कि, फेसबुक ने बाढ़ की आपदा को देखते हुए चेन्नई में सेफ्टी चेक फीचर शुरू किया है. सेफ्टी चेक फीचर के जरिए चेन्नई के बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों की सेफ्टी का पता लगाया जा सकता है.
ये फीचर दरअसल ऐसे काम करता है. इसके जरिए फेसबुक पहले यूजर की प्रोफाइल से लोकेशन का पता लगाएगा. अगर ये लोकेशन बाढ़ग्रस्त इलाके से मैच करती है तो तुरंत यूजर के प्रोफाइल पर नोटिफिकेशन आएगा. इसमें पूछा जाएगा कि क्या आप सेफ हैं. अगर यूजर सेफ है तो उसे 'Yes, let my friends know' पर क्लिक करता है तो ये टूल यूजर के फ्रेंड लिस्ट से जुड़े सभी लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है कि वो सेफ है.
जानकारी दे दें कि सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने भी बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों की मदद के लिए फ्री रिचार्ज की सुविधा दी है. इसमें ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल पेटीएम भी शामिल है. पेटीएम ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई के लोगों की मदद के लिए मोबाइल को मुफ्त में रिचार्ज कराने की सुविधा दी है.
इसके साथ ही दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जिसमें Rs. 30 का न्यूनतम बैलेंस अपने खातों में डालने की पेशकश भी शामिल है. एयरटेल के साथ ही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने भी बाढ़ग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए ऐसी ही पेशकश की है.
गौरतलब हो कि, तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसके कारण चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचिपुरम समेत तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile