अभी पिछले महीने ही POCO India के कन्ट्री हेड Himanshu Tandon के साथ Digit और Times Now Tech का एक साक्षात्कार हुआ था, इसमें उन्होंने यह जानकारी दी थी कि POC Pad को इंडिया के बाजार में अगस्त के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अब हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि POCO Pad 5G को इंडिया में आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है।
हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। पोको पैड 5G भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर वनप्लस पैड गो और रेडमी पैड प्रो 5G को टक्कर देगा। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 10,000mAh की बैटरी है। आइए इसके बारे में ज्यादा जानते हैं।
डिजिट को मिली जानकारी के अनुसार इस पैड को भारत में 23 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया जाने वाली है।
डिजिट को प्राप्त हुए लॉन्च डेट वाले पोस्टर से यह जानकारी मिलती है कि इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है।
इसके अलावा इस बारे में पहले ही इंटरनेट पर जानकारी आ चुकी है कि POCO Pad 5G को Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है।
पोको पैड 5G के स्पेक्स और फीचर:
पोको पैड को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसका लॉन्च अप्रैल के महीने में चीन में हुआ था। पोको के इस पहले टैबलेट में 12.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। पोको टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स (हाई ब्राइटनेस मोड) की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
पोको पैड स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर चलता है, इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। टैबलेट के बैक पर एक सिंगल 8MP कैमरा और फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए एक 8MP कैमरा दिया गया है।
पोको पैड में 10,000 mAh की बैटरी है जिसे 33W फ़ास्ट चार्जर के ज़रिए तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है। सॉफ़्टवेयर की बात करें तो पोको पैड एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है।
POCO Pad 5G का इंडिया प्राइस?
Poco Pad 5G का प्राइस अभी तक सामने नहीं आया है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इसे भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया जा सकता है। अब असल प्राइस तो इसके लॉन्च के समय ही सामने आएगा, तब तक के लिए आपको कुछ इंतज़ार करना होगा।