eSIM यानि एम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल है।
भारत की तीन बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ई-सिम की सुविधा देती हैं।
अपने ई-सिम के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। eSIM यानि एम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल है। भारत की तीन बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ई-सिम की सुविधा देती हैं। Google Pixel 2 ऐसे पहले स्मार्टफोंस में से एक था जिसे ई-सिम फीचर के साथ पेश किया गया था। आईफोन XR के बाद आने वाले एप्पल के सभी फोंस में ई-सिम सपोर्ट दिया गया। तो चलिए जानते हैं क्या है ई-सिम और कैसे पा सकते हैं आप इसे…
भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोंस को ई-सिम का सपोर्ट दिया गया हा जिसमें iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max आदि शामिल हैं।
गूगल के Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, और Pixel 4a स्मार्टफोन में ई-सिम का फीचर शामिल किया गया है। इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr, और Motorola Razr 5G आदि में भी ई-सिम फीचर को शामिल किया गया है।
ऐसे पाएं रिलायंस जियो की ई-सिम
अगर आप जियो का नया ई-सिम कनेक्शन लेना चाहते हैं तो करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रीटेलर पर जाना होगा। सिम कार्ड लाने के लिए आपको ID कार्ड और फोटो ले जाना होगा। अगर आप अपनी वर्तमान सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस अपनाना होगा।