एरिक्सन ने 5G के लिए नया रेडियो उत्पाद उतारा

एरिक्सन ने 5G के लिए नया रेडियो उत्पाद उतारा
HIGHLIGHTS

अपने वैश्विक 5G रेडियो पेशकश को पूरा करते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाता एरिक्सन ने मंगलवार को नया रेडियो उत्पाद 'एआईआर 3246' लॉन्च किया.

अपने वैश्विक 5G रेडियो पेशकश को पूरा करते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाता एरिक्सन ने मंगलवार को नया रेडियो उत्पाद 'एआईआर 3246' लॉन्च किया. 'एआईआर 3246' कंपनी का पहला 5G न्यू रेडियो (NR) के लिए फिक्रवेंसी डिविजन ड्यूप्लेक्स (FDD) है जो 4G/LTE का भी समर्थन करता है. 

यह उत्पाद सेवाप्राताओं को वर्तमान मिडबैंड स्पेक्ट्रम के प्रयोग से अपने LTE नेटवर्क को उन्नत बनाकर ग्राहकों को 5G तकनीक मुहैया कराने की सुविधा देती है. 

एरिक्सन के व्यापार प्रमुख (एरिया नेटवर्क) फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने एक बयान में कहा, "नया रेडियो सेवा प्रदाताओं को वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए 4G क्षमता बढ़ाने तथा आनेवाले समय में समान हार्डवेयर से 5G क्षमता मुहैया कराने सक्षम बनाएगा."

अमेरिका की नेटवर्क ऑपरेटर टी मोबाइल ने परीक्षण के तौर पर इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग कया था, जो बेहद सफल रहा था. 

'एआईआर 3246' एरिक्सन रेडियो प्रणाली के तहत साल 2018 की दूसरी तिमाही से व्यवसायिक रूप से उपलब्ध होगा.

Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

इमेज सोर्स 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo