PF Withdrawl New Rule: हो गया बड़ा बदलाव, मिनटों में निकलेंगे पीएफ के पैसे, जानें कितनी है लिमिट

PF Withdrawl New Rule: हो गया बड़ा बदलाव, मिनटों में निकलेंगे पीएफ के पैसे, जानें कितनी है लिमिट

PF Withdrawl New Rule: एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO ने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. EPFO अब PF निकासी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इससे आप PF के पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं. PF के पैसे को UPI और ATM से भी निकाला जा सकता है. यानी पीएफ के पैसे निकालने के लिए लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा.

यह कदम मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट की ओर से उठाया गया है. इसको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे हरी झंडी दे दी है. आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI देश में डिजिटल पेमेंट का बॉस है. हालांकि, पैसे निकालने की एक लिमिट भी रखी गई है.

कितने पैसे निकाल सकते हैं?

मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने बताया कि आप अपने PF से 1 लाख रुपये तक तुरंत निकाल सकते हैं. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि मई-जून तक आप UPI पर अपना PF बैलेंस चेक कर सकेंगे और ऑटोमेटेड सिस्टम से पैसे निकाल सकेंगे. आप जिस बैंक अकाउंट में चाहें वहां इसे ट्रांसफर करवा सकते हैं. 1 लाख की लिमिट से आपकी फटाफट जरूरतें आसानी से पूरी हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

अभी क्या दिक्कत है?

फिलहाल PF निकालने में टाइम लगता है. अभी यूजर्स को ऑनलाइन क्लेम डालना होता है. इसके बाद अप्रूवल का इंतजार करना पड़ता है. इसमें कभी-कभी कई हफ्तों का समय लग जाता है. लेकिन UPI के साथ अब बैलेंस चेक करना और ट्रांसफर करना पलक झपकते हो जाएगा. इससे पैसे निकासी के दायरे भी बढ़ेंगे.

यानी EPFO अब निकासी के दायरे को बढ़ा रहा है. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अब हाउसिंग, एजुकेशन और शादी के लिए भी पैसे निकाल सकेंगे. मतलब, देश के वर्कफोर्स को ज्यादा फाइनेंशियल आजादी मिलेगी. सुमिता डावरा ने बताया कि EPFO ने 120 से ज्यादा डेटाबेस को जोड़कर डिजिटल सिस्टम को दुरुस्त किया है. अब क्लेम प्रोसेसिंग सिर्फ 3 दिन में हो जाती है, और 95% क्लेम्स ऑटोमेटेड हैं. आगे और सुधार की तैयारी है.

आपको बता दें कि EPFO के पास 7.5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स हैं और हर महीने 10-12 लाख नए लोग जुड़ते हैं. इसके 147 रीजनल ऑफिस देशभर में कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं. UPI और ATM से PF निकासी का यह प्लान गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo