PF Account में कितना पैसा है, कैसे घर बैठे निकालें पीएफ अकाउंट से पैसा
ऑनलाइन फॉर्म भरकर पीएफ अकाउंट से मिनटों में निकालें पैसा
अगर निकालना चाहते हैं PF Account ने जुड़ रहा पैसा तो इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो!
आज हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे बेहद ही आसान तरीके से अपने PF को अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में…! पहले लोगों को अपनी PF की रकम निकालने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी होती थी जैसे बहुत से फॉर्म्स भरने और फिर महीनों अपनी PF रकम आने का इंतज़ार करना। हालाँकि अब टेक्नोलॉजी की मदद से हमारा आधा काम तो आसान हो ही गया है। अब हम ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और इसके कुछ हफ़्तों बाद हमारे बैंक अकाउंट में हमारी PF रकम आ जाती है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
जिन लोगों ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल (UAN) पर अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट किया है और जिनके पास अपना एक्टिव UAN है वो सीधे EPFO से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, उन्हें अपनी पिछली कंपनी द्वारा किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी। हालाँकि अगर एकदम नई प्रक्रिया की बात करें तो एक ट्विट करके EPFO ने आधिकारिक तौर पर एक विडियो के माध्यम से यह जानकारी दी है कि आखिर आप कैसे अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं (EPFO: how to withdwaral PF) यहाँ इस विडियो में आपको सब जानकारी विस्तार से मिलने वाली है! यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर
अपनी ज़रूरत के अनुसार विदड्रॉल फॉर्म का चयन करने, जैसे PF फुल विदड्रॉल (अगर आपको नौकरी छोड़े 2 महीने से अधिक समय हो गया है), EPS (पेंशन) विदड्रॉल बेनिफिट्स या EPF एडवांस (पार्शियल विदड्रौल फॉर एजुकेशन, मैरिज एक्सपेंस, हाउस परचेज़) आदि।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। फॉर्म सबमिट करने के लिए यह OTP एंटर करें। यह मोबाइल नंबर आपके UAN और आधार से लिंक होना चाहिए।
अथॉरिटी UIDAI से आपके ई-KYC (आधार) की जानकारी प्राप्त कर के आपका ऑनलाइन PF प्रॉसेस पूरी करेगी।
ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने क लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए।
आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक्ड होना चाहिए।
आपके EPFO पर आपकी बैंक डिटेल्स, आधार डिटेल्स और PAN डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए।
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म भरने के झमेलों से बच कर आसानी से PF निकाल सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
मैसेज और मिस्ड कॉल से ऐसे पता करें PF अकाउंट बैलेंस
अगर मैसेज के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो सकते हैं। PF बैलेंस चेक करने के लिए आप अंग्रेजी के साथ, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए अपने UAN नंबर से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर मैसेज करना होगा।
मैसेज भेजने के फ़ौरन बाद ही आपको EPFO की ओर से मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपका कुल PF बैलेंस तो पता चलेगा ही साथ ही आखिरी बार आपके अकाउंट में कब रकम जमा हुई थी यह भी पता चलेगा।
अगर आप किसी अन्य भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN के बाद अपनी भाषा के शुरुआती तीन अक्षर साथ में लिख कर मैसेज भेजना होगा। (उदाहरण के लिए EPFOHO UAN HIN लिखर कर 7738299899 पर भेजना होगा)
यहां सर्विसेज में दिए गए मेम्बर पासबुक विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने UAN नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर मेम्बर आई डी दिखाई देगी, पासबुक देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
साथ ही PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से PF अकाउंट चेक नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा।