डाउन हो गया Elon Musk का X, लाखों यूजर्स परेशान, Ghibli की वजह से आई दिक्कत?

डाउन हो गया Elon Musk का X, लाखों यूजर्स परेशान, Ghibli की वजह से आई दिक्कत?

X Down in India: Elon Musk का X (पहले ट्विटर) डाउन हो गया है. ज्यादातर यूजर्स इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. भारत में भी यूजर्स को X एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. हालांक, इस डाउन की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है. Outage को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक भारत में देर शाम से इसको एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत आने लगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Downdetector के मुताबिक, भारत और अमेरिका में इस समस्या से यूजर्स को जुझना पड़ रहा है. 39 प्रतिशत डाउन को लेकर शिकायत करने वाले यूजर्स के अनुसार, X ऐप में दिक्कत आ रही है. जबकि बाकी लोग वेबसाइट को भी एक्सेस करने में दिक्कत की बात कह रहे हैं.

टाइमलाइन रिफ्रेश में आ रही दिक्कत

Digit Team को भी एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. इसको हमलोगों ने पर्सनली वेरिफाई किया है. टाइमलाइन पर पोस्ट रिफ्रेश नहीं हो रहे हैं. कई यूजर्स को “Something went wrong. Try reloading.” का एरर मैसेज दिख रहा है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Elon Musk का X डाउन हुआ है.

आउटेज कोई नई बात नहीं है. इसी महीने की शुरुआत में X को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भी कई बार सर्विस डाउन हुई, फिर चालू हुई और फिर बंद हो गई. Elon Musk ने खुद इसे स्वीकार किया था और कहा था कि X पर एक “बड़ा साइबर अटैक” हुआ है. उन्होंने बताया कि कंपनी हैकर्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. उस आउटेज की वजह एक DDoS (Distributed Denial of Service) अटैक थी, जिसमें हैकर्स ने सर्वर पर इतना ट्रैफिक भेजा कि सिस्टम ठप हो गया.

अब क्या हो रहा है?

अभी तक X या Elon Musk की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है कि मौजूदा दिक्कत की वजह क्या है. लेकिन पिछले अनुभव को देखते हुए यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिर से कोई साइबर अटैक हो सकता है. 7,100 से ज्यादा शिकायतें अपने आप में बड़ी बात हैं, और ये संख्या बढ़ भी सकती है. US और भारत जैसे बड़े मार्केट्स में ये इश्यू साफ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo