Mobile Phone में न हो नेटवर्क का एक भी डंडा, फिर भी भेज पाएंगे मैसेज, ये नई सेवा काटने वाली है बवाल

Mobile Phone में न हो नेटवर्क का एक भी डंडा, फिर भी भेज पाएंगे मैसेज, ये नई सेवा काटने वाली है बवाल
HIGHLIGHTS

जानकारी मिल रही है कि Elon Musk की Starlink Direct to Cell Update की मदद से iPhone के ग्राहक बिना Mobile network के भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं।

हालांकि, अभी के लिए यह सेवा बीटा टेस्टिंग चरण में है।

इस समय यह सेवा कुछ ही यूजर्स के लिए शुरू की गई है, टेस्टिंग के बाद इसे सभी के लिए लाया जा सकता है।

Apple की ओर से एक बड़ी या ऐसा भी कह सकते हैं कि सबसे बड़ी घोषणा की गई है। अब iPhone यूज़र्स बिना नेटवर्क कवरेज वाले इलाकों में भी मैसेज भेजने के साथ साथ उन्हें अपने फोन में प्राप्त भी कर सकते हैं। असल में, ऐसा माना जा रहा है कि अगर अगर आपके iPhone में Mobile Network का एक भी डंडा न हो इसके बाद भी आप अपने प्रिय जनों के साथ जुड़े रह सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सेवा को iPhones में iOS 18.3 अपडेट के साथ उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस अपडेट में iPhones में SpaceX के डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सर्विस का सपोर्ट मिलने वाला है। इस सेवा के लिए हम सभी को Elon Musk की Starlink को धन्यवाद देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भूल जाओगे महंगे से महंगे एंड्रॉयड फोन क्योंकि सस्ते में मिल रहा iPhone 16 Pro, नई कीमत देखकर खरीदने दौड़ पड़ोगे

SpaceX डायरेक्ट-टू-सेल सेवा की बीटा टेस्टिंग

SpaceX की डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सेवा अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है, अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल एक बीटा टेस्टर के तौर पर करना चाहते थे तो आप इसके लिए दिसंबर महीने में पंजीकरण कर सकते थे। यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा Android 15 स्मार्टफोन्स (Samsung Z Fold, S24 आदि) पर ग्राहकों मिल रही है। वर्तमान में, यह सेवा सिर्फ अमेरिका में T-Mobile के चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही शुरू की गई है। इसे अन्य देशों और अन्य जगहों पर आने में कुछ समय लग सकता है।

बीटा टेस्ट में भाग लेने वाले यूज़र्स को यह नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो गया है: इस मैसेज में लिखा है कि, “अब आप सैटेलाइट के ज़रिए कहीं से भी टेक्स्टिंग यानि मैसेज आदि भेज सकते हैं।”

Bloomberg की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि, iPhone यूज़र्स को “iOS 18.3 अपडेट” के लिए सुझाव दिया जा रहा है, ताकि इस सेवा का लाभ लिया जा सके। अपडेट डाउनलोड करने के बाद, सेलुलर डेटा सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन आपको नजर आने लगेगा, इस नई सेटिंग को ऑन करके आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a की Launching Date का खुला राज, इस दिन एंट्री लेगा Nothing का नया फोन, चेक करें Flipkart पर कब होगी सेल

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo