‘भारत में बंद है सैटेलाइट बीम’, दूसरा Starlink डिवाइस पकड़े जाने के बाद बोले Elon Musk, जानें मामला
भारत में आने से पहले विवाद में आया Starlink
स्मग्लर्स कर रहे थे Starlink डिवाइस का इस्तेमाल
इसके जरिए ही खोजा जा रहा था रास्ता
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट हाल ही में विवादों में है. खासतौर पर स्मग्लर के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस क्रम में कंपनी ने पूछताछ को लेकर भी खबर आई है. लेकिन, अब Elon Musk ने इन सब पर चुप्पी तोड़ी है. Elon Musk ने ट्वीट के जरिए सफाई दी है.
Elon Musk ने कहा है कि Starlink सैटेलाइट इंटरनेट इंडिया में इनएक्टिव है. हाल के दिनों में भारतीय अथॉरिटीज ने कंपनी के दो डिवाइस को जब्त किया था. अब उसपर मस्क का यह पहला कमेंट है. आपको बता दें कि हाल ही में स्टारलिंक के डिवाइस को आर्म्ड कॉन्फ़्लिक्ट जोन और दूसरा ड्रग स्मगलिंग के मामले में जब्त किया गया था.
‘भारत में बंद है सैटेलाइट बीम’
Starlink इंडिया में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देने के लिए अप्रूवल चाहता है. मस्क की इस कंपनी प्रोसेस के हिस्से के रूप में किसी भी पोटेंशियल सिक्योरिटी कंसर्न्स को एड्रेस करने की कोशिश कर रही है. मस्क ने मंगलवार देर रात X पर लिखा कि Starlink सैटेलाइट बीम्स इंडिया के ऊपर बंद हैं.
यह भी पढ़ें: Truecaller में बदलना चाहते हैं अपना नाम? बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, तुरंत हो जाएगा काम
वह इंडियन आर्मी के 13 दिसंबर को इंडिया के नॉर्थ-ईस्ट में मणिपुर राज्य में एक सर्च ऑपरेशन के पोस्ट पर रिस्पांस दे रहे थे. मणिपुर में पिछले साल की शुरुआत से ही एक सांप्रदायिक संघर्ष चल रहा है. भारतीय सेना ने जब्त किए गए गए हथियार, Starlink लोगो वाले एक सैटेलाइट डिश और रिसीवर की फोटो पोस्ट की थी.
This is false. Starlink satellite beams are turned off over India.
— Elon Musk (@elonmusk) December 17, 2024
‘म्यांमार से डिवाइस आने की आशंका’
ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्च ऑपरेशन की जानकारी रखने वाले दो मिलिट्री ऑफिसर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्टारलिंक लोगो वाला डिवाइस एक मिलिटेंट ग्रुप द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि इस डिवाइस को गृहयुद्धग्रस्त म्यांमार से स्मग्ल किया गया हो. हालांकि कंपनी म्यांमार में भी ऑपरेट नहीं करती है.
इस महीने की शुरुआत में, भारतीय पुलिस ने Starlink को एक लीगल डिमांड भेजी थी जिसमें एक डिवाइस की खरीद डीटेल्स मांगी गई थी. यह डिवाइस समुद्र में 4.2 बिलियन डॉलर की मेथाम्फेटामाइन के साथ पकड़े गए स्मग्लर्स के पास मिला था. पुलिस को शक है कि स्मग्लर्स रास्ते को खोजने के लिए सैटेलाइट इंटरनेट डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile