Suchir Balaji की मौत पर Elon Musk ने भी दी प्रतिक्रिया, OpenAI पर खड़े किए थे सवाल

Updated on 14-Dec-2024

OpenAI के खिलाफ आवाज उठाने वाले 26 साल के भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर Suchir Balaji की मौत ने सबको चौंका दिया है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. हालांकि, अधिकारी इसको आत्महत्या बता रहे हैं. लेकिन, कई लोग इस मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Elon Musk ने क्या कहा?

इस पर अब फेमस लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. अब Elon Musk ने भी Suchir Balaji की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने Suchir Balaji की मौत वाली खबर पर ‘Hmm’ लिखकर ट्वीट किया है. यानी इस मौत ने सभी को झकझोर दिया है.

आपको बता दें कि OpenAI के भी कई कर्मचारियों ने Suchir Balaji की मौत पर रिएक्शन दिया है. Suchir Balaji ने OpenAI के साथ बी काम किया है. इसके बाद उन्हें कंपनी की पॉलिसी सही नहीं लगी. कंपनी पर उन्होंने अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

OpenAI पर सवाल

उन्होंने बताया कि OpenAI AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए जिस डेटा का इस्तेमाल करती है उसमें भारी गड़बड़ी है. उन्होंने बताया था कि बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि शुरू-शुरू में उन्हें कॉपीराइट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन उन्होंने इसको समझने की कोशिश की तो पता चला कंपनी कितनी बड़ी गड़बड़ी कर रही है.

उन्होंने इसके लिए कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमों को भी देखा. मुकदमे देखने के बाद उनको समझ में आया कि कंपनी गलत तरीके से लोगों का डेटा इस्तेमाल कर रही है. आपको बता दें कि भारतीय मूल के बालाजी क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California Berkeley से पढ़ाई की हैं.

उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है. उनका मकसद एआई के जरिए रोग दूर करने पर काम करने पर था. इसके अलावा वे कई समाजिक मुद्दो को भी एआई के जरिए सॉल्व करना चाहते थे. बालाजी Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji?

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :