Elon Musk ने खरीदी 294 करोड़ की हवेली, 11 बच्चों और पत्नियों के साथ रहने का इरादा
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk लगातार चर्चा में रहते हैं. Elon Musk टेस्ला और SpaceX के CEO भी हैं. अब एक बार वह फिर से न्यूज में आ गए हैं. हालांकि, इस बार कारण कोई विवादास्पद ट्वीट या SpaceX का लॉन्च नहीं बल्कि घर खरीदना है.
294 करोड़ की हवेली!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलॉन मस्क ने ऑस्टिन, टेक्सास में 294 करोड़ रुपये ($35 मिलियन) का एक घर खरीदा है. हालांकि, इसे घर के बजाय हवेली कहना ज्यादा सटीक होगा. यह हवेली 14,400 वर्ग फीट में बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने 6-बेडरूम वाली एक प्रॉपर्टी भी खरीदी हैं. The New York Times की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क जब ऑस्टिन में होते हैं तो अक्सर एक तीसरे घर में होते हैं जो इस घर से लगभग 10 मिनट की दूरी पर ही है.
अरबपति मस्क के करीबी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है उनका इरादा अपने बच्चों और उनकी मां को यह प्रॉपर्टी देने का है. मस्क अपने 11 बच्चों और उनकी मांओं को इस प्रॉपर्टी में हिस्सा देंगे. इस नई व्यवस्था से उनके छोटे बच्चे एक-दूसरे के साथ समय गुजार पाएंगे और मस्क उन सब को टाइम दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
मस्क की फैमली
आपको बता दें कि मस्क 12 बच्चों के पिता बने थे. लेकिन, उनकी पहले बच्चे की मौत सिर्फ 10 हफ्ते में ही शिशु मृत्यु सिंड्रोम से हो गई थी. उनकी पहली पत्नी Justine Musk की भी मौत हो गई है. Justine Musk से उनको 6 बच्चे थे. पहले बच्चे की मौत के बाद 5 बच्चे IVF टेक्नोलॉजी के जरिए इस दुनिया में आये थे.
इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस Talulah Riley के साथ शादी की. हालांकि, शादी लंबी चल नहीं पाई. उन्होंने दो बार Riley को डिवोर्स दिया है. उनकी रिलेशनशिप Riley के कैरियर फोक्स्ड होने की वजह से नहीं चल पाई.
Claire Boucher (Grimes) के साथ मस्क को पहला बच्चा साल 2020 में X Æ A-Xii हुआ था. हालांकि, उसके बाद दूसरे बच्चे भी हुए. मस्क के Shivon Zilis के साथ भी बच्चे हुए.
आपको बता दें कि शुरू में मस्क ने ऑस्टिन में टेस्ला हेडक्वॉर्टर के पास ही सैकड़ों एकड़ में फैमली के लिए घर बनाने का प्लान किया था. लेकिन, बाद में यह प्लान फेल हो गया था. जस्टिस डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी कि मस्क के पर्सनल यूज के लिए टेस्ला का रिसोर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अब फाइनली मस्क नए घर में बच्चों के साथ शिफ्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile