एलन मस्क मनुष्य को 2040 तक भेजेंगे मंगल ग्रह पर : टिम पीयाके

Updated on 27-Feb-2018
By
HIGHLIGHTS

एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके की सोमवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, "मंगल पर मनुष्य, मैं समझता हूं कि साल 2030 के अंत तक यह हो जाएगा।"

एलन मस्क की प्रतिष्ठित स्पेस एक्स परियोजना के तहत अगले 20 सालों या 2040 तक मनुष्यों को मंगल ग्रह पर भेजा जा सकता है। ब्रिटेन के एक अंतरिक्ष यात्री टिम पीयाके के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

पीयाके ब्रिटेन के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी निवेश से लाल ग्रह पर मनुष्य को भेजने की परियोजना में तेजी आएगी।

फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके की सोमवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, "मंगल पर मनुष्य, मैं समझता हूं कि साल 2030 के अंत तक यह हो जाएगा।"

उन्होंने कहा, "सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियां और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अन्वेषण समूह भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हालांकि कई लोग इससे पहले की समय सीमा का भी अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि 2030 के अंत तक एक वास्तविक समय सीमा है।"

इससे पहले फरवरी में स्पेस एक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फॉल्कन हैवी को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने में सफलता पाई। 

पीयाके ने कहा, "एलन मस्क जैसे महत्वाकांक्षी लोगों के अलावा कई अन्य कंपनियां में भी लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने की महत्वाकांक्षाएं हैं।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By