इसके ज़रिए जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और वाई-फाई उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप स्वत: संबंधित लोकेशन से वांछित आलेख डाउनलोड कर सकेंगे।
गूगल ने गुरुवार को अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक नया फीचर शुरू किया, जिससे भारत समेत दुनिया के कई दूसरे देशों में यूजर इंटरनेट कनेक्शन के बगैर वेब सर्च कर सकते हैं। गूगल के एंड्रॉयड ऑफलाइन प्रोडक्ट मैनेजर अमंदा बॉस ने कहा, "जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और वाई-फाई उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप स्वत: संबंधित लोकेशन से वांछित आलेख डाउनलोड कर सकेंगे।"
स्वत: डाउनलोड की गई विषय-वस्तु किसी भी समय बगैर इंटरनेट के आपके पास उपलब्ध होगी।
बॉस ने कहा, "अगर आप क्रोम पर साइन करेंगे तो आपके ब्राउजिंग की हिस्ट्री के आधार पर संबंधित आलेख मिल जाएगा।"
एंड्रॉयड पर क्रोम भारत, नाइजीरिया, इंडोनेशिया और ब्राजील समेत दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध होगा।
गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड पर क्रोम का नवीनतम वर्जन अपडेट करने वाले यूजर के लिए यह नया फीचर उपलब्ध होगा।