गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के बड़े ई-रिटेलर्स अपने सामान पर बड़े डिस्काउंट के साथ आपको शानदार ऑफर दे रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर ई-रिटेल कंपनियों ने भारी-भरकम छूट की पेशकश करते हुए आपको इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए शानदार ऑफर्स की पेशकश की है. बता दें कि कुछ कंपनियां तो 80-90 फीसदी तक की छूट के साथ आपको शानदार ऑफर दे रही हैं.
बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, ईबे और मिंत्रा जैसी ई-रिटेल कंपनियां तो अपने इस शानदार प्लेटफार्म के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, परिधानों, एक्सेसरीज, किचेन आइटम आदि उत्पादों के साथ साथ रोज़मर्रा के सामानों पर भी बड़ी छूट लगभग 15 से 80 फीसदी तक की छूट की पेशकश कर रही हैं.
इन छूट के साथ साथ शानदार ऑफर्स दे रही इन ई-रिटेलर्स के बड़े अधिकारियों ने कहा ने अपने अपने ऑफर्स के बारे में ये सब कहा है. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष समीर कुमार ने इन ऑफर्स की जानकारी देते हुए कहा है कि, “72 घंटे के इस ऑफर में हमारे ग्राहकों को विविध उत्पादों में सर्वोत्तम मूल्य पर खरीदारी का आनंद मिलेगा.”
इसके साथ ही बता दें कि स्नैपडील के उपाध्यक्ष राहुल तनेजा ने बताया कि, “हमने देखा है कि इन दिनों ग्राहकों की कोई ज्यादा मांग नहीं है, लेकिन हमने पाया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं, इससे के कारण लोगों से हमें अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, खासकर कि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर हमें अच्छी सेल देखने को मिली है.” इन्होने यहाँ भी कहा कि इस सेल का मकसद युवाओं को आकर्षित करना है.