ई-साइकिल खरीदने वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगी धांसू सब्सिडी
दिल्ली ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला पहला राज्य बन गया है
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने घोषणा की है कि, दिल्ली सरकार शहर में पहले 10,000 ई-साइकिल खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी दे रही है
पहले 1,000 ई-साइकिल खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने घोषणा की है कि, दिल्ली सरकार शहर में पहले 10,000 ई-साइकिल खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले 1,000 ई-साइकिल खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं तो आपको भी 5500+2000 रुपये की अलग अलग सब्सिडी मिलने वाली है, यानि आपको पूरे 7,500 रुपये की सब्सिडी का फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: RRR बहुत जल्द वर्ल्डवाइड क्रॉस करेगी 1000 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसके अलावा, दिल्ली सरकार कमर्शियल उपयोग के लिए भारी शुल्क वाले कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट की खरीद पर भी सब्सिडी प्रदान करेगी। पहले 5,000 खरीदारों के लिए कार्गो ई-साइकिल पर सब्सिडी 15,000 रुपये होगी। पहले यह सब्सिडी ई-कार्ट के व्यक्तिगत खरीदारों को प्रदान की जाती थी। लेकिन अब इन वाहनों को खरीदने वाली कंपनी या कॉरपोरेट घराने भी ई-साइकिल की खरीद पर सब्सिडी पाने के पात्र होंगे। गहलोत ने घोषणा की कि उन्हें 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
Delhi becomes 1st state to extend subsidy to e-cycles
7500 subsidy for 1st 1000 e-cycles
5500 subsidy for 1st 10000 e-cycles
30000 subsidy on e-carts extended to CorporatesSo far we've given subsidies worth ₹59.44 Cr to promote zero emission EVs
-Shri @kgahlot pic.twitter.com/VcwDVaT9Uk
— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2022
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि, "दिल्ली ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला पहला राज्य बन गया है।"
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ Moto G22 भारत में हो गया है लॉन्च, Flipkart पर सेल में आएगा डिवाइस
किनको मिलेगी यह सब्सिडी, क्या आप भी हैं इसके पात्र?
हालांकि, यहाँ एक कैच है। दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि केवल दिल्ली के निवासी ही इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के पात्र होंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में नीति की शुरुआत के बाद से शून्य उत्सर्जन ईवी को बढ़ावा देने के लिए 59.44 करोड़ रुपये की कुल सब्सिडी दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण कम करने के लिए लोगों को साइकिल चुनने के लिए बधाई देते हुए इस बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे Vi ऐप से ढूंढ पाएंगे नौकरी, साथ ही सरकारी नौकरी के लिए कर सकेंगे तैयारी
Congrats Delhi! Today we are taking one more important step in the fight against pollution.
Delhi Govt's hugely successful e-vehicle subsidy policy is being enhanced with a subsidy for electric bicycles today. E-cycles will help Delhiites reduce the use of polluting vehicles. https://t.co/JZ7Gl6HUsV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2022
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile