‘डबल एक्सएल’ के टीजर में सोनाक्षी और हुमा ने किए बॉडी वेट रूढ़ियों पर सवाल

Updated on 22-Sep-2022
By
HIGHLIGHTS

'डबल एक्सएल' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया

फिल्म एक स्लाइस ऑफ लाइफ सोशल कॉमेडी ड्रामा है, जिसके लिए दोनों अभिनेत्रियों ने बड़े पैमाने पर शरीर परिवर्तन किया

फिल्म को भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है

हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म 'डबल एक्सएल' का टीजर गुरुवार को जारी किया गया। यह शरीर के वजन की रूढ़ियों पर एक टिप्पणी करता है जो समाज को हास्यपूर्ण तरीके से प्रभावित करती है। केवल 30 सेकंड के इस टीजर वीडियो ने फिल्म देखने की जिज्ञासा पैदा कर दी है।

इसमें सोनाक्षी और हुमा आपस में बात करती हैं, कि कैसे बॉडी को लेकर महिलाएं अलग अलग विचारों का सामना करती हैं। अगर ऐसा पुरुषों के साथ हो तो वह कहां जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ड्रामा फिल्म 'लिटिल थॉमस' में नजर आएंगी रसिका दुग्गल

फिल्म एक स्लाइस ऑफ लाइफ सोशल कॉमेडी ड्रामा है, जिसके लिए दोनों अभिनेत्रियों ने बड़े पैमाने पर शरीर परिवर्तन किया और फिल्म में अपनी भूमिकाओं के लिए वजन बढ़ाए। फिल्म को भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।

फिल्म दो प्लस-साइज महिलाओं की यात्रा की खोज करती है, एक उत्तर प्रदेश से और दूसरी शहरी नई दिल्ली से है। इस फिल्म में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी हैं।

यह भी पढ़ें: पूरे एक महीने चलता है Reliance Jio का ये तोडू रिचार्ज प्लान, यूजर्स के मजे पर Vi-Airtel की आफत

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्मित, 'डबल एक्सएल' 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By