इस कंपनी ने निकाला धांसू ऑफर, ₹799 में OTT सब्सक्रिप्शन के साथ दे रही 43-इंच Smart TV, लपक लें मौका

Updated on 28-Nov-2024

बीते कुछ सालों में Smart TV की बिक्री लगातार बढ़ी है. लोगों को Smart TV पर कंटेंट देखने में काफी मजा आता है. Smart TV पर आप अपनी पसंदीदा OTT के कंटेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं. लेकिन, हर OTT प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग प्लान खरीदना काफी महंगा साबित होता है.

खासतौर पर मिडिल क्लास फैमली के लिए सभी OTT का सब्सक्रिप्शन लेना उनके बजट को हिला सकता है. इसको देखते हुए Streambox आपको एक बेहतरीन डील का प्लान दे रहा है. इसमें आपको पैकेज डील दी जाती है. जिसमें यूजर्स को Smart TV भी फ्री में दिया जाती है.

इससे यूजर्स को ना केवल कई सारे ऐप के सब्सक्रिप्शन मिल जाते हैं. बल्कि उन्हें एक टीवी भी दिया जाता है. इसके लिए देश में पहली बार Dor TV ने इस तरह की सर्विस शुरू की है. यह मंथली चार्ज पर यूजर्स को ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ टीवी की पेशकश करता है. आपको बता दें कि Micromax इस सर्विस को सपोर्ट देने वाली कंपनियों में से एक है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!

Dor TV सर्विस कैसे काम करती है?

Streambox सर्विस में मुख्य रूप से पूरा पैकेज शामिल है. आप 799 रुपये से शुरू होने वाले मंथली चार्ज में 43-इंच, 50-इंच या 65-इंच का 4K टीवी मिलता है. इसके साथ आप Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और JioCinema जैसे लगभग 24 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं.

यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर इन स्ट्रीमिंग ऐप्स के जरिए काम करने वाले 300+ लाइव टीवी चैनल भी मिलते हैं. कंपनी ने बताया है कि इस बंडल सर्विस में Netflix सर्विस को भी देने के लिए कंपनी की उससे बातचीत चल रही है. सबसे खास बात है कि आप 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के बाद ₹20,000 से कम में टीवी के ऑनर बन जाते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने खुद का भी Dor OS भी डेवलप कर लिया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android Open Source Project (AOSP) पर आधारित है. हालांकि, इसका अपना ऐप स्टोर है जहां से आप पॉपुलर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

एक बार देना होगा 9,999 रुपये

कीमत की बात करने से पहले आपको बता दें कि Dor TV सर्विस 1 दिसंबर से 43 इंच के 4K टीवी के साथ शुरू होगी. लागत के तौर पर आपको एक बार के लिए एक्टिवेशन चार्ज 9,999 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके बाद बाकी के 11 महीने के लिए आप से 799 रुपये प्रति महीने का चार्ज लिया जाएगा. एक ही साइन-ऑन के साथ इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए Dor TV पर एक अकाउंट मिलेगा.

कंपनी का दावा है कि भारत में अभी भी 21 करोड़ टीवी यूनिट में से 70 परसेंट नॉन-स्मार्ट टीवी हैं. Streambox को लगता है कि Dor जैसी टीवी सर्विस उनको ज्यादा पैसे खर्च किए बिना बड़ी स्क्रीन पर अपग्रेड करने का एक शानदार मौका देता है. आपको बता दें कि 55-इंच और 65-इंच के मॉडल अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होंगे.

आपको बता दें कि पहले साल के बाद यूजर्स 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान ले सकते हैं. इसके बाद वह चाहे तो अपना टीवी वापस भी कर सकते हैं. टीवी वापस करने पर 5 हजार रुपये मिलेगा. पहले महीने के लिए कंपनी सब्सक्रिप्शन चार्ज के साथ 10,799 रुपये चार्ज करेगी.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :