Dominos ने दुनिया के पहले पिज़्ज़ा डिलीवरी रोबोट से उठाया पर्दा

Updated on 18-Mar-2016
HIGHLIGHTS

Dominos ने अपने परिवार में एक नए सदस्य को शामिल करते हुए एक ऐसे रोबोट को पेश किया है जो पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करेगा. यानी इसे आप दुनिया का पहला पिज़्ज़ा डिलीवरी रोबोट कह सकते हैं.

Dominos ने अपने परिवार में एक नए सदस्य को शामिल करते हुए एक ऐसे रोबोट को पेश किया है जो पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करेगा. यानी इसे आप दुनिया का पहला पिज़्ज़ा डिलीवरी रोबोट कह सकते हैं. इसे DRU (Dominos Robotic Unit) नाम दिया गया है. इस दुनिया के पहले DRU यानी पिज़्ज़ा डिलीवरी रोबोट ने Dominos को ऑस्ट्रेलिया में पेश किया है.

कहा जा सकता है कि एक मिलिट्री रोबोट अब पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करने वाला है. इस रोबोट DRU को Dominos की ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया है. यह कंपनी के GPS के जरिये अपने रास्ते को पहचानेगा और जहां उसे पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए कहा जाएगा वहां जाकर पिज़्ज़ा डिलीवर करेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

यह एक चार पहिये वाला एक रोबोट है जिसमें कुछ काम्पार्टमेंट्स दिए गए हैं जिसमें कि वह ग्राहक का सामान रखकर ले जाता है. और यह रोबोट 20km/h की स्पीड पर चल सकता है. बता दें कि जैसे ही यह ग्राहक के पास पहुंचता है तो उसे एक सिक्यूरिटी कोड इंटर करना होता जिसके सही होने पर रोबोट उस सामान को ग्राहक को दे देता है.

Dominos का कहना है कि यह सब 2015 में शुरू हुआ था एक माइक्रोचिप के साथ और यह बड़ा आईडिया कुछ समय की टेस्टिंग के बाद संपन्न हुआ है.

इसे भी देखें: ओप्पो R9 और R9 प्लस स्मार्टफोंस लॉन्च

इसे भी देखें: ओप्पो F1 स्मार्टफोन जल्द होगा रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :