दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल सेक्युरिटी कंपनी Gemalto इंटरनेट से जुड़ी चीजों के बढ़ावा देने के लिए व्यवसाय और उपभोक्ताओं के लिए IoT कनेक्शन देंगे.
दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल सेक्युरिटी कंपनी Gemalto इंटरनेट से जुड़ी चीजों के बढ़ावा देने के लिए व्यवसाय और उपभोक्ताओं के लिए IoT कनेक्शन देंगे. दुनियाभर में लगभग 30,000 कॉर्पोरेट ग्राहकों और उपभोक्ताओं को दो तरह का सर्वर और डिवाइस PKI आधारित प्रमाणीकरण Gemalto की वजह से चल रहे है. लेकिन अब सुरक्षा के लिए IoT कनेक्शन के लिए स्मार्ट मीटर्स, कॅश हँडलिंग मशीन्स, फ्रॉड और हॅकिंग रोकने के लिए सुरक्षा के कुछ IoT डिवाययेस Gemalto देने वाली है.
जपान इसमें से ही एक देश है, जिसने देशभर में 624 मिलियन से भी ज्यादा IoT डिवायसेस तैनात किये है. जिसनें वेडिंग मशिन्स, ट्रान्सपोर्टेशन मेनेजमेंट जैसी सर्विसेस का समावेस है.
“यह IoT कनेक्शन देने से कई व्यवसायों और ग्राहकों को इसका फायदा होगा, क्योंकि सुरक्षा के हिसाब से यह बहूत ही बढ़िया सर्विसेस रहेगी” ऐसा DNP डेप्युटी जनरल मॅनेजर Kunimitsu Sato जी ने कहा है.