Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) ने ऐलान किया है कि नए सब्स्क्रिप्शन पैक (subscription pack) 1 सितंबर से लाइव हो जाएंगे। कंपनी Rs 399 में एक साल के लिए आने वाले VIP (वीआईपी) सब्स्क्रिप्शन (subscription) को बंद करने वाली है। अब सभी यूजर्स सारे कंटेन्ट का एक्सेस मिलेगा जो फिलहाल नहीं दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: 4G नेटवर्क VS 5G नेटवर्क (4G VS 5G) दोनों ही नेटवर्क में क्या है सबसे बड़ा अंतर
Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) के दो तरह के सब्स्क्रिप्शन आते हैं जिसमें एक है VIP (वीआईपी) और दूसरा प्रीमियम। दोनों एक साल के लिए क्रमश: Rs 399 और Rs 1,499 की कीमत (प्राइस) में आते हैं। VIP (वीआईपी) ग्राहकों को अंग्रेज़ी शोज और डिज्नी ओरिजिनल देखने को नहीं मिलता है और साथ ही ads (विज्ञापन) भी आते हैं। इसे भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारे SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं ये रिचार्ज प्लान, देखें प्राइस
अब Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) समान कंटेंट (content) सभी यूजर्स को देने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इनकी क्वालिटी अलग हो सकती है। यानि 1 सितंबर से Disney+ Hotstar VIP (डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी) सब्स्क्रिप्शन (subscription)बंद हो जाएगा। कंपनी अब नए तीन प्लान (plan) ऑफर करेगी। इसे भी पढ़ें: ये हैं BSNL के बेहद सस्ते में आने वाले Recharge Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा करते हैं ऑफर
ये तीनों नए प्लांस (new plans) एनुअल प्लांस होंगे। यूजर्स मोबाइल प्लान (mobile plan) के लिए Rs 499, सुपर के लिए Rs 899 और प्रीमियम के लिए Rs 1,499 देने होंगे। प्रीमियम यूजर्स (premium users) के लिए बेनिफिट्स पहले की ही तरह बने रहेंगे। हालांकि, अब प्रीमियम यूजर्स को शो 4 डिवाइसेज़ में देखने को मिलेगा और 4K विडियो क्वालिटी भी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: सभी मोबाइल यूजर्स बचे इस खतरे से, Vodafone ने किया अपने यूजर्स को सचेत
Disney+ Hotstar Super (डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर) यूजर्स को 2 डिवाइसेज़ का एक्सेस मिलेगा और विडियो क्वालिटी HD तक सीमित रहेगी। वहीं सबसे बेसिक प्लान में यूजर्स को केवल एक मोबाइल (mobile) डिवाइस का एक्सेस मिलेगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर मैसेज पढ़ लेंगे तो भी नहीं चलेगा सेंडर को पता, जानें आसान स्टेप्स
नए प्लांस (New Plans) के आने से Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) अपने सभी यूजर्स को सभी कंटेंट (content) देखने को मिलेगा। प्लान की कीमत Rs 1000 बढ़ जाएगी। ऐसा ही कुछ प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix) ऑफर करता है। VIP (वीआईपी) प्लान बंद होने के बाद ये भी देखना हो कि प्रीपेड पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले सब्स्क्रिप्शन पर क्या असर पड़ेगा। कंपनियां सब्स्क्रिप्शन के बंद होने के बाद क्या करेंगे ये तभी देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं काटने पड़ेंगे RTO Office के चक्कर, निजी कंपनियां करेंगी ये काम, देखें Driving license से जुड़े सभी फैक्ट्स