Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) के नए प्लांस (New Plans) 1 सितंबर से लागू हो गए हैं। कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए नए प्लांस (New Plans) को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने अपने पॉपुलर (popular) और किफ़ायती प्लान हॉटस्टार वीआईपी (Hotstar VIP) को बंद कर दिया है। यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन कल होगा लॉन्च, रेडमी ने इस तरह की तारीफ
Disney Plus Hotstar (डिज्नी प्लस हॉटस्टार) के नए प्लान की शुरुआत अब Rs 399 की जगह Rs 499 से होगी। Rs 1499 वाले ऑल-एक्सेस कंटेंट प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें: 2 सितम्बर को सेल पर आएगा बेहद सस्ता Samsung Galaxy M32 5G जानें टॉप 5 फीचर्स
1 सितंबर 2021 से ग्राहकों को अब तीन नए प्लान पेश किए हैं। Netflix (नेटफ्लिक्स) की ही तरह कंपनी ने एक नए मोबाइल ओन्ली प्लान को भी लाइव कर दिया है। ये प्लान Rs 499 का है और इसमें केवल एक मोबाइल डिवाइस का सपोर्ट ही मिलेगा। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
Disney Plus Hotstar Super (डिज्नी प्लस हॉटस्टार सुपर) प्लान की कीमत Rs 899 है। इसमें एक समय में दो डिवाइस का सपोर्ट मिलता है। इसे फोन वेब और TV पर एक्सेस किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
इसके अलावा, प्रीमियम प्लान की कीमत Rs 1499 वाले प्लान में पुराने दो की तुलना में अब चार डिवाइसेज़ का एक्सेस दिया जा रहा है। आपको बता ड्ने कि मोबाइल और सुपर प्लांस में यूजर्स को HD क्वालिटी और प्रीमियम 4K क्वालिटी दी जा रही है। यह भी पढ़ें: अभी तक लिंक नहीं है Aadhaar-PAN Card? बस एक क्लिक में हो जाएगा आपका ये काम
खास बात यह है कि अब बेसिक प्लान से भी सभी कंटेंट मिलेंगे। इनमें डिज्नी+ओरिजिनल (disney+ original), लेटेस्ट अमेरिकन शॉज़, ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड मूवीज़, मार्वल मूवीज़ एंड शॉज़ शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Amazaon पर टॉप 5 लैपटॉप डील्स, बेहद तगड़े और धुंआधार डिस्काउंट पर मिल रहे लैपटॉप