Dish TV यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, 219 रुपए में मिलेंगे 250 से भी ज़्यादा चैनल्स

Dish TV यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, 219 रुपए में मिलेंगे 250 से भी ज़्यादा चैनल्स
HIGHLIGHTS

Dish TV लेकर आया फेस्टिव ऑफर

Family Entertainment HD पैक के 24 महीने की कीमत 7,176 रुपये

अगर आप भी डिश टीवी के यूज़र हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। हाल ही में Dish TV ने अपने यूजर्स के लिए एक फेस्टिव प्लान ऑफर किया है। नए ऑफर प्लान के तहत यूजर्स को कंपनी नए चैनल पैक्स उपलब्ध कराएगी लेकिन दाम पुराने ही देने होंगे। इसका मतलब यह है कि उस कीमत में जो TRAI के नए नियमों के बाद तय की गई थी।

Dish TV के नए ऑफर की बात करें तो यूजर्स को एक साथ दो साल के लिए चैनल पैक सब्सक्राइब करना होगा। ऐसा करने के बाद यूजर्स इस प्लान का लाभ ले सकते हैं और कम कीमत में किसी भी चैनल पैक का चुनाव कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन Channel Packs में 250 से ज्यादा चैनल्स दिए गए हैं। कंपनी ने यूज़र्स के लिए कुछ चैनल्स उपलब्ध कराये हैं।

कंपनी के Family Entertainment SD pack के 24 महीने पैक की वैधता 5,256 रुपये है। इस तरह यूज़र्स को मंथली कीमत 219 रुपये देनी होगी। इसके साथ ही Family Entertainment HD pack के 24 महीने की कीमत 7,176 रुपये है और मंथली कीमत 299 रुपये देनी होगी। 

ऐसे ही Family English SD pack की 24 महीने की कीमत 7,800 रुपये है। वहीँ इसकी मंथली कीमत 352 रुपये पड़ती है। इसके HD पैक के 24 महीने की कीमत 10,776 रुपये जबकि मंथली कीमत 449 रुपये है। Family Cricket Pack SD पैक की दो साल की कीमत 6,600 रुपये है जबकि मंथली कीमत 275 रुपये है। इसके HD पैक कीमत 8,376 रुपये है और मंथली यूज़र को 349 रुपये देने पड़ेंगे।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo