Dish TV India और MX Player मिलकर ऑफर करेंगे विडियो-ऑन-डिमांड कंटेन्ट
अनमैच विडियो-ऑन डिमांड कंटैंट ऑफर करने के लिए Dish TV India Limited ने MX Player के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है जो कि FICCI की एनुयल रिपोर्ट के अनुसार, 2019 का भारत का #1 एंटरटेनमेंट ऐप है। Dish TV India ने अपने पोर्टफोलियो में एक और ऐप पेश किया है जो कि android पर आधारित Dish SMRT Hub है और DishTV तथा d2h यूज़र्स के लिए यह d2h stream आया ऐप है। लोग अब MX Originals, TV shows, Music Videos और Movies का आनंद उठा सकते हैं। DishTV और d2h कई लोकप्रिय ऐप जैसे Watcho आदि ऑफर करते हैं।
MX Player के अलावा, Android box कई फीचर्स जैसे बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, गूगल प्ले और सभी OTT प्लेटफॉर्म्स YouTube, Amazon Prime Video, Zee5, Watcho, Voot, ALTBalaji का एक्सैस देता है। Android आधारित सेट-टॉप बॉक्स किसी भी टेलिविजन सेट के साथ कंपेटिबल है। Dish SMRT Hub और d2h stream इंटरनेट-इनेबल android बेस्ड HD सेट टॉप बॉक्स है जिसका दाम नए ग्राहकों के लिए INR 3,999 है जबकि मौजूदा ग्राहकों के लिए यह INR 2,499 में उपलब्ध है।
लॉकडाउन के दौरान आप अन्य कई विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, आदि पर भी शोज़ और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। Amazon Prime Fantasy फिल्मों की बात करें तो FANTASTIC BEASTS AND WHERE TO FIND THEM, SHAZAM, AQUAMAN, VAN HELSING आदि शामिल हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile